Haryana Breaking :बकरियावाली में किसानों ने किया सिरसा जमाल रोड जाम शेरावाली माइनर को ऊंचा करने और चौड़ाई कम करने को लेकर पिछले 17 दिनों से चल रहे धरने में आज किसानों ने सिरसा जमाल रोड़ जाम कर दिया ।किसानों का कहना है कि हमारी जो मांगे हैं वो जायज है सरकार हमारी मांगे जल्दी माने नहीं तो कल 18-10-2024 को बुजुर्ग किसान जल समाधि लेने की बात कह रहे हैं और आगे ओर बड़े कदम भी उठाए जा सकते हैं
Haryana Breaking: बकरियावाली में किसानों ने किया सिरसा जमाल रोड जाम
0 Comments