पूर्व CM हुड्डा का आरोप; बोले-प्रदेश में बारिश गॉड मेड नहीं, मैन मेड हुई
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मानसून सीजन में आई बाढ़ और जलभराव को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि रेनी सीजन से पहले सरकार ने फ्लड कंट्रोल की मीटिंग नहीं की। बारिश से पहले व्यवस्था को लेकर फ्लड कंट्रोल की हमेशा मीटिंग होती है, इसमें ड्रेन क्लियर करने और इसकी खामियों को दूर करने की प्लानिंग की जाती है। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ये बारिश गॉड मेड नहीं है, ये मैन मेड है
यही वजह है कि आज लाखों किसान बर्बादी की कगार पर आ गए हैं। सरकार को इन किसानों की मदद के लिए जो कदम उठाने थे, वह नहीं उठाए। धरातल पर किसान और आम आदमी को कोई मदद सरकार की ओर से नहीं दी जा रही है।
हरियाणा में मानसून से पहले नहीं हुई फ्लड कंट्रोल मीटिंग
🖲 📊 Account Notification: 1.1 Bitcoin pending. S ieks4d , September 23, 2025
w9dag2