Sirsa News चुनाव आयोग ने जारी किया है संशोधित कार्यक्रम, अधिसूचना व नामांकन प्रक्रिया के कार्यक्रम में नहीं है कोई बदलाव
सिरसा, 02 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम में संशोधन किया है। अब मतदान 1 अक्टूबर 2024 की बजाय 5 अक्टूबर को होंगे और चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हालांकि आयोग चुनाव प्रक्रिया के लिए अधिसूचना पहले की तरह ही 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन 12 सितंबर तक जमा कराए जा सकते हैं। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र के बिना भी 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों से भी मतदान किया जा सकता है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
Sirsa News हरियाणा विधानसभा का चुनाव : अब 5 अक्टूबर को होगा मतदान : जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा
0 Comments