हरियाणा में शराब कारोबारी को मारी गोलियां:दोस्त की पत्नी को मनाली घुमा कर लाया; पति ने दोस्तों संग की वारदात, पहले भी हो चुका झगड़ा
हरियाणा में ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-70 स्थित KLJ सोसाइटी के सामने शराब कारोबारी को उसके ही दोस्त ने तीन गोलियां मार दी।
जिस युवक ने गोलियां मारी है, वह अपनी पत्नी को शराब कारोबारी द्वारा अपने साथ मनाली घुमाने ले जाने से तैश में था।फायरिंग में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। कारोबारी को घायल हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीपीटीपी थाना पुलिस मामला दर्ज करके तलाश में जुट गई है।
वहीं मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम को भी लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
हरियाणा में शराब कारोबारी की गोली मारकर हत्या: दोस्त की पत्नी संग मनाली घूमने से भड़का पति, दोस्तों संग मिलकर दी वारदात को अंजाम
0 Comments