रोहतक
पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने बताया कि दिल्ली मे हुई घटना को मध्यनजर रखते हुये जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है।
जिला पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनो की व संदिग्ध वस्तुओ की गहनता से जांच की जा रही थी। इसके अतिरिक्त जिला में स्थित होटल, धर्मशाला, सरायें आदि की जांच की जा रही है। ठहरे हुए लोगो की गहनता से चेकिंग की जा रही है।
प्रभारी थाना शिवाजी कॉलोनी निरीक्षक राकेश सैनी के नेतृत्व मे थाना टीम जलेबी चौक पूल के नीचे नाकाबंदी कर वाहनो की जांच की जा रही थी। इसी दौरान झज्जर की तरफ से आ रही गाडी को चैकिंग के लिये रुकवा गया। गाडी मे सवार चारो युवको की पहचान की गई। गाडी मे पीछे बैठे दोनो युवको के पास मिले एक/एक पिठ्ठू बैग से 500/500 रुपयो के नोट व 100/200 के नोट के बंडल मिले जो कुल 1 करोड रुपये प्राप्त हुये।
अदालत के आदेश पर 1 करोड रुपये को रोहतक ट्रैजरी मे जमा करवा गया है। इस संदर्भ में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहतक पुलिस हाई अलर्ट पर: नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग में पुलिस को मिले 1 करोड़ रुपये
0 Comments