अंबाला। अम्बाला मण्डल श्री पंकज नैन की अध्यक्षता में रेंज कार्यालय में एक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में जिला अम्बाला, यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक, समस्त सीआईए प्रभारी तथा एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी, नश मुक्त टीमें शामिल हुई। इस महत्वपूर्ण गोष्ठी में अम्बाला मण्डल के सभी सुरक्षा प्रभारियों ने अपने-अपने सुरक्षा एजेन्टों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी में भाग लिया ।
गोष्ठी में अपराध नियंत्रण व नशा मुक्त अभियान से संबंधित प्रगति की समीक्षा करके आवश्यक निर्देश जारी किए गए ।
अंबाला रेंज में यह रहीं नशा मुक्त अभियान की उपलब्धियां
नशा मुक्त टीमों द्वारा 624 गांवों का दौरा किया गया।
358 नशा करने वालों की पहचान की गई, जिनमें से 288 व्यक्तियों का इलाज प्रारम्भ करवाया गया।
82 नशा बेचने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई।
528 नशा मुक्त गांवों का निरीक्षण किया गया।
84 गांव पुनः नशे की लत में पाए गए ।
66 गांवों में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं।
कुल 10,024 लोगों ने इन गतिविधियों में सहभागिता की।
36 नशा मुक्ति केन्द्रों की जांच की गई। जिनमें 02 अवैध रुप से चल रहे नशा मुक्ति केन्द्रो के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
अंबाला आईजी पंकज नैन ने रेंज के पुलिस अधिकारियों को दिए अपराधों पर नियंत्रण और नशाख़ोरों पर अंकुश लगाने की हिदायत
0 Comments