सिरसा --- पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सदर थाना पुलिस की मल्लेकां पुलिस चौकी ने करीब पांच लाख रूपए की 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में मुख्य सप्लायर को भी मल्लेकां क्षेत्र काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सप्लायर आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव मोहन वाले चुग, बेललकामल फाजिल्का पंजाब के रूप में हुई है ।
गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2024 को पुलिस ने मल्लेकां क्षेत्र से एक अन्य आरोपी जगसीर उर्फ शीरा के कब्जा से 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामद कर जांच शुरू की थी । जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उक्त हेरोइन कुलदीप सिंह उर्फ कृपा पुत्र प्रेम सिंह निवासी मोहन वाले चुग,बलेलकामल, जिला फाजिल्का पंजाब से लेकर आया थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच के दौरान सदर थाना की मल्लेकां पुलिस चौकी ने सप्लायर आरोपी को गांव मल्लेकां में दबिश देकर काबू कर लिया थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया गया है।
करीब पांच लाख रूपए की हेरोइन बरामदगी मामले का मुख्य सप्लायर काबू, दो दिन की रिमांड पर ।
0 Comments