रोहतक की टीम द्वारा आरोपी अंकित, कनिष्ठ अभियन्ता (जे.ई.), पब्लिक हैल्थ, झज्जर को शिकायतकर्ता से 48,000/- रु. नकद बतौर रिश्वत लेते हुए जलघर गुरूग्राम रोड़, झज्जर से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है तथा आरोपी के विरूद्ध अभियोग संख्या 11 दिनांक 21.04.2025 धारा 7/7ए पी.सी. एक्ट थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है। उसके द्वारा पब्लिक हैल्थ, झज्जर में सफाई के कार्य का ठेका लिया हुआ है।
इस कार्य के लगभग 15 लाख रूपये की पेमेन्ट के भुगतान व उसके द्वारा किये जा रहे LED Light सम्बन्धित कार्य का इन्द्राज MB में दर्ज करने की एवज में आरोपी अंकित उपरोक्त द्वारा उससे कुल 88,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की जा रही है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी अंकित जे.ई. उपरोक्त के हितेन्द्र ठेकेदार के साथ अच्छे सम्बन्ध है। दिनांक 18.04.2025 को आरोपी अंकित उपरोक्त को हितेन्द्र ठेकेदार के माध्यम से 26,000/-रू. नकद पहले भी बतौर रि
झज्जर में पब्लिक हैल्थ का जेई 48 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
0 Comments