पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 13 मई को पानीपत में पकड़े गए नोमान इलाही को सीआईए-1 पुलिस टीम शुक्रवार सुबह उसके पैतृक घर ले पहुंची। सुबह पानीपत सीआईए-1 जासूस नोमान इलाही को साथ लेकर दो गाड़ियों से उत्तर-प्रदेश के शामली जिले के कस्बा कैराना स्थित बेगमपुरा बाजार में पहुंची।
यहां पर टीम ने जासूस के मकान का ताला खुलवाकर काफी देर तक तलाशी ली। इस दौरान पानीपत पुलिस के साथ कैराना पुलिस भी साथ रही।
पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही को पुलिस मुंह पर काला नकाब डालकर और हाथों पर हथकड़ी लगाकर उसके घर ले गई थी। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने मकान के अंदर से काफी देर तक जांच-पड़ताल की।
पुलिस ने मकान के भीतर से काफी संख्या में अलग-अलग लोगों के पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद किए। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। काफी देर तक जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस उसे वापस पानीपत ले आई।
पाकिस्तानी जासूस को कैराना ले गई पानीपत पुलिस:कई लोगों के पासपोर्ट- दस्तावेज बरामद; नोमान इलाही की श्रीनगर लगी थी ड्यूटी
0 Comments