सी.एम.के. के विद्यार्थियों ने चलाया सड़क-सुरक्षाअभियान
Karni KHaryana :- सी.एम.के.नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर महाविद्यालय के विद्यार्थियोंद्वारा अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के एन.एस.एस. के विद्यार्थियों नेहाथों में स्लोगन लेकर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित यातायात नियमों के प्रति लोगोंकों जागरुक किया। सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय प्राचार्या डाॅरंजना ग्रोवर ने कहा कि जीवन अमूल्य हैं जरा-सी लापरवाही आपका जीवन संकट मेंडाल सकती हैं। इसलिए सदेव यातायात नियमों का पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक कीभूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि अपना और दूसरों का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके।इसलिए हमेंशा यातायात के सभी नियमों का पालन करना चाहिए यह कहना उचित ही हैंदुर्घटना से देर भली। इस अभियान का सफल आयोजन प्रबंधन महाविद्यालय के एन.एस.एस. युनिटके कार्यक्रम अधिकारी डाॅ॰ सरबन कम्बोज द्वाराकिया जिन्होनें विद्यार्थियों को यातायात सम्बन्धित नियमों को विस्तार समझायाऔर कहा कि जीवन में कभी भी यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए इसीमें सभी का सर्वहित हैं ।
सी.एम.के. के विद्यार्थियों ने चलाया सड़क-सुरक्षाअभियान
0 Comments