सिरसा..... जिला पुलिस द्वारा गैरकानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की विभिन्न पुलिस टीमों ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक रूप से सट्टा खाईवाली करते हुए 6 व्यक्तियों को 9200 रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया है ।
जिला की शहर थाना पुलिस ने शहर सिरसा क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए राजेंद्र कुमार उर्फ गोलू पुत्र हनुमान सिंह निवासी ढाणी तेजा सिंह शमशाबाद पट्टी सिरसा को 2400 रूपए की सट्टा राशि के साथ गिरफ्तार किया है ।
जबकि एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने रंगड़ी रोड सिरसा क्षेत्र से अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी ढाणी सरवरपुर को सार्वजनिक की जगह पर सट्टा खाई वाली करते हुए 1180 रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया है ।
वहीं एक अन्य घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस की एक टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चतरगढ़ पट्टी सिरसा क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए दो लोगों को काबू किया है ।
गिरफ्तार किए गए अशोक कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी रेलवे फाटक चतरगढ़ पट्टी सिरसा को 1020 की राशि की सट्टा राशि के साथ काबू किया है ।
जबकि इरा ग्रुप सिरसा क्षेत्र से जग्गा सिंह पुत्र कस्तूरी लाल निवासी निरंकारी भवन चतरगढ़ पट्टी सिरसा को सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाईवाली करते हुए 1010 रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया है ।
वहीं एक अन्य घटना में रानियां थाना पुलिस ने गांव बाहिया क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाली वाली करते हुए आशुतोष उर्फ आशु पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव बाहिया को 1870 रुपए की सट्टा राशि के साथ गिरफ्तार किया है ।
जबकि जिला की सदर थाना पुलिस ने भूपेंद्र उर्फ हैप्पी पुत्र तीरथ राम निवासी गांव मंगल को उसी के गांव से 1680 रुपए की सट्टा राशि सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
गिरफ्तार गए सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।
सिरसा पुलिस ने सट्टा खाईवाली करते 6 व्यक्तियों को 9200 रुपए की सट्टा राशि सहित काबू किया।
0 Comments