ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए कोल्डवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। आपने सुना होगा कि जैसी ही सर्दियां बढ़ने लगती है तो स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की जाती है।
खासतौर पर क्रिसमिस और न्यू ईयर पर तो लंबी छुट्टियां पड़ जाती है। लेकिन अब नियमों में बदलाव कर दिया है। अबकी बार 31 दिसंबर तक चालू रखने के निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों की छुट्टियों का शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब सर्दियों की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। ये फैसला हिमाचल प्रदेश में लिया गया है। दरअसल स्कूलों में गैर वार्षिक बोर्ड क्लास के स्टूडेंट्स की एग्जाम 23 दिसंबर तक चलेंगी। लेकिन इन परीक्षाओं के बाद भी स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे।
31 दिसंबर तक चालू रहेंगे स्कूल
शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 31 दिसंबर तक स्कूल चालू रहेंगे। सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल लगेंगे और स्कूल में रोज प्रार्थना सभी भी होगी। मिड डे मिल भी दिया जाएगा।
स्कूलों को खुला रखने के साथ ही शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को भी खास जिम्मेदारी दी है। इन दिनों शिक्षकों को पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में कमजोर स्टूडेंट्स की खामियां दूर करेंगे। सभी स्कूलों को इससे जुड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
हर दिन स्कूलों का किया जाएगा दौरा
नए निमय के चलते स्कूल इसका पालन कर रहे हैं या नहीं इसको लेकर भी नजरें रखी जाएंगी। शिक्षा विभाग की ओर से एक दल स्कूलों का दौरा करेगा और इस बात पर निगरानी रखेगा कि स्कूल नए नियम पर सुचारू रूप से लागू कर रहे हैं या नहीं। स्कूलों में बच्चे आ रहे हैं या नहीं। टीचर्स को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पालन हो रहा है या नहीं।
स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां हुई रद्द, जानें वजह
0 Comments