मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल, मौक़े से अवैध हथियार बरामद हुए
पानीपत
पानीपत के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर नंबर 591/13.10.2025 के तहत दर्ज लूट व फायरिंग मामले के संदिग्ध बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में देर रात पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। रात लगभग 2–3 बजे जिंद जिले में जवाहरा-शाहपुर रोड के पास पुलिस ने आरोपियों नवीन और संदीप को उनके साथी दीपक के साथ घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की और मोटरसाइकिल से फरार होने की कोशिश की।
क्रॉस-फायरिंग में आरोपियों संदीप और सन्नी के पैरों में गोली लगी। दोनों को PGI खानपुर में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत सामान्य बताई गई है।
शिकायतकर्ता राजवंती पत्नी सुरेश निवासी विकास नगर, पानीपत ने आरोप लगाया था कि संजीव उर्फ बाजा और उसके 4-5 साथियों ने उनके घर में घुसकर ₹3 लाख नकद, सोने की चेन व चांदी की पायलें लूट लीं और उनके परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पानीपत पुलिस के साथ मुठभेड़
0 Comments