Sirsa News सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कामर्स एवं मैनेजमेंट विभाग की ओर से उद्यमिता दिवस से संबंधित विस्तार व्याख्यान संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज प्राचार्या डा. श्रीमती रंजना ग्रोवर ने किया। कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर ने विश्व उद्यमी दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को स्वावलंबी बनाना जरुरी है। पिछले कुछ दशकों में उद्यमिता का काफी विकास हुआ है। 21 वीं सदी में इसकी विशेषता तकनीक प्रगति, वैश्विक बाजारों तक पहुंच में वृद्धि, स्थिरता और सामाजिक प्रभाव पर बढ़ते जोर से है। आज उद्यमी लचीली और समावेशी वैश्विक अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे है। विश्व उद्यमी दिवस उन उद्यमियों की उपलब्धियों को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में प्रमुख मनोचिकित्सक प्रोफेसर डा. रविंद्र पुरी ने भाग लिया और विद्यार्थियों को विश्व उद्यमी दिवस से संबंधित व्याखान दिया। डा. रविंद्र पुरी ने कहा कि शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान होना जरुरी है। बिना व्यवहारिक ज्ञान के विद्यार्थी अच्छी जॉब नहीं हासिल कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि जिदंगी में सफलता के बहुत मायने होते हैं। सफलता के लिए कुछ चीजों पर ध्यान देना पड़ता है। एक विद्यार्थी के अंदर पूरा आत्मविश्वास होना चाहिए और यह आत्मविश्वास उसकी आंखों में झलकना चाहिए। बड़े सपने देखने वाला इंसान जीवन में अवश्य सफलता को प्राप्त करता है। जिन लोगों की आंखों में पूरी चमक होती है उनके ब्रेन के अंदर डोपामाइन कैमिकल की मात्रा अधिक होती है। जो लोग बड़े सपने देखते हैं वह उनको पूरा करने के लिए फिर रास्ते भी अपने आप बना लेते है। बड़े सपने देखने से ही डोपामाइन पैदा होता है जिससे शरीर में जोश, ऊर्जा आती है। उन्होंने कहा कि आंखों की चमक, शारीरिक भाषा, देखने का तारीका, चलने का ढंग आदि यह सब व्यक्ति के बारे में बता देता है। हर व्यक्ति के अंदर कोई न कोई योग्यता अवश्य होती है। बस उन्हें देखना व पहचानना होता है। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापिका डा. प्रीति ने कुशल मंच संचालन किया। इस मौके पर कामर्स विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमति लक्ष्मी फुटेला, श्रीमति संगीता नंदा, श्रीमति बबीता मल्होत्रा, डॉक्टर स्वाति केडिया, प्रियंका रानी, राधिका, रिया गोयल, शिखा, प्रांजल सहित अन्य उपस्थित थे।
Sirsa News सी.एम.के. कालेज में उद्यमिता दिवस के महत्व को लेकर विस्तार व्याख्यान का आयोजन
0 Comments