जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला करेंगे बतौर मुख्यअतिथि शिरकत : डा. विवेक भारती
Karni KHaryana :- एडीसी डा. विवेक भारती ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की
अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम सहित अन्य मौजूद थे।
एडीसी डा. विवेक भारती ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपना-अपना कार्य पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी से करें। बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में 1840 विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अलावा 7 स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए जलपान इत्यादि की व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें। आजादी की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालयों व घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं और नागरिक भी अपने घरों पर तिरंगा फहरा कर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं।
उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, भाषण के अलावा परेड व मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। शहीदी स्मारक, स्वतंत्रता सेनानी स्मारक व समारोह स्थल को भव्य रूप से सजाया जाए। इसके अलावा समारोह स्थल व स्थानीय भूमण शाह चौक पर स्वागत द्वार बनाए जाए। इसके अलावा जन स्वास्थ्य विभाग समारोह स्थल पर पीने के पानी की पुख्ता व्यवस्था करें और लोक निर्माण विभाग समारोह स्थल के साथ-साथ शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्थल की मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य करवाएंगे।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला करेंगे बतौर मुख्यअतिथि शिरकत : डा. विवेक भारती
0 Comments