Sirsa News जिला के साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमाओं पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी :- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पंजाब व राजस्थान के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ हुई मीटिंग के दौरान विभिन्न मामलों में वांछित आरोपियों की सूची आपस में शेयर की गई तथा जिला के साथ लगती राजस्थान सीमा पर संयुक्त नाकाबंदी पर भी विचार किया गया । उन्होंने बताया कि जिला के साथ लगते पंजाब व राजस्थान राज्यों के थाना प्रभारियों के साथ हुई मिटिंग में एक दूसरे का सहयोग करने का भी संकल्प लिया गया । एसपी ने बताया कि बैठक के दौरान मादक पदार्थो व शराब तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए सांझा रणनीति बनाई गई । उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने पर भी विचार किया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों ने विधान चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष तथा स्वतंत्र रूप से संपन्न करवाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करने का संकल्प भी लिया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला की साथ लगती राजस्थान व पंजाब सीमाओं पर जिला पुलिस का सख्त पहरा रहेगा तथा वहां से गुजरने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ।
Sirsa News सिरसा पुलिस के अधिकारियों ने राजस्थान के फेफाना,तलवाड़ा झील तथा पंजाब के सरदूलगढ़ व तलवंडी साबो में बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन करवाने के लिए सांझा रणनीति बनाई ।
0 Comments