पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने दिनांक 30 जुलाई 2025 को सपरा अस्पताल, हिसार के आईसीयू में नशीला पदार्थ सेवन करने से एक युवती की मृत्यु हो जाने के बाद हंगामा और तोड़ फोड़ करने के मामले में छह आरोपियों मीता, कविता, अंजली, वेद उर्फ वेदों, नेहा और कुलदीप — सभी निवासी अंबेडकर बस्ती हिसार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जांच अधिकारी ASI जितेंद्र सिंह ने बताया कि 30 जुलाई 2025 को सपरा अस्पताल, हिसार के आईसीयू में नशीला पदार्थ सेवन करने से एक युवती की मृत्यु हो जाने के बाद उपरोक्त आरोपियों ने अन्य लोगों सहित हंगामा और तोड़ फोड़ करते हुए मुख्य गेट, इमरजेंसी गेट, आईसीयू गेट, खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए तथा पार्किंग में खड़े वाहनों को भी क्षति पहुंचाई। जिसके बारे में सपरा अस्पताल में आईसीयू इंचार्ज पंकज ने थाना सिविल लाइन हिसार में शिकायत दी थी।
शिकायत पर थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।
सपरा अस्पताल में तोड़फोड़ व हंगामा करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार।
🔍 💲 Bitcoin Credit - 0.42 bitcoin detected. Acce 098zhg , September 16, 2025
cvx1jg