हरियाणा की आंगनबाड़ियों में वर्कर, हेल्पर और सुपरवाइजर के 7106 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंजूरी दे चुके हैं।
विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भरा जा सकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 2549, हेल्परों के 4439 और सुपरवाइजरों के 118 पदों पर भर्ती होनी है।प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्करों के 25962 पदों में से 2549 और हेल्परों के 25450 पदों में से 4439 पद खाली पड़े हैं। विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मामला उठा था। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी का कहना है कि जल्द पद भरे जाएंगे। हालांकि, अभी यह फैसला नहीं हुआ है कि यह भर्ती जिला स्तर पर होगी या प्रदेश स्तर पर।
प्रदेश में वर्तमान में 10 वर्ष से अधिक अनुभव वाली आंगनवाड़ी वर्करों को 14750 रुपये मानदेय मिल रहा है। 10 वर्ष से कम अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्करों को 13250 रुपये मानदेय दिया जा रहा है। इसके अलावा, आंगनवाड़ी हेल्परों को 7900 रुपये मानदेय दिया जा रहा है।
कौशल रोजगार निगम के जरिये हो सकती है आंगनवाड़ी में भर्ती
0 Comments