46.09% प्रतिशत रहा परिणाम; फतेहाबाद प्रथम, झज्जर सबसे नीचे
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने सितंबर/अक्टूबर-2025 में आयोजित सेकेंडरी (10वीं) शैक्षिक और मुक्त स्कूल पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर और सचिव मुनीश शर्मा ने बताया कि शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 46.09 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 5,290 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,438 छात्र-छात्राएं पास हुए। 2,630 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट (EIOP) आई और 222 परीक्षार्थियों की एसेंशियल रिपीट लगी।
3309 छात्रों में से 1,483 छात्र 44.82% के साथ पास हुए, जबकि 1981 छात्राओं में से 955 छात्राएं 48.21% के साथ पास हुईं। जिला फतेहाबाद 65.27% के साथ पहले स्थान पर रहा, जबकि झज्जर 25.42% के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा।
`मुक्त स्कूल पूरक परीक्षा में 54.31% परिणाम`
मुक्त स्कूल सेकेंडरी पूरक परीक्षा का पास प्रतिशत 54.31 रहा। इसमें 11,453 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 6,220 ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 5,233 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई। कुल 6,716 छात्रों में से 3,593 छात्र पास हुए और 4,737 छात्राओं में से 2,627 छात्राएं पास हुईं।
बोर्ड ने बताया कि परीक्षार्थी परिणाम जारी होने की तिथि से 20 दिन तक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को पुन: जांच या पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क जमा कर किया जा सकता है।
BSEH : हरियाणा में 10वीं पूरक परीक्षा का परिणाम जारी
0 Comments