हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड केस का आज नौवां दिन है। दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने पोस्टमॉर्टम के लिए सहमति दे दी है। वह चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर के साथ चंडीगढ़ PGI के लिए निकल गई हैं। आज ही मेडिकल बोर्ड पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम करेगा।51 मेंबरी कमेटी ने पोस्टमॉर्टम का फैसला पूरन कुमार के परिवार पर छोड़ा है। कमेटी के अध्यक्ष प्रो. जयनारायण का कहना है कि उनकी मांग के मुताबिक हरियाणा सरकार ने DGP को छुट्टी पर भेज दिया है, जबकि रोहतक SP पहले ही हटाए जा चुके हैं। सरकार ने अपना काम कर दिया।
अब कमेटी की मांग है कि चंडीगढ़ पुलिस निष्पक्ष जांच करे। इसके लिए आज दोपहर को चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मिलकर कानूनी तरीके से जांच आगे बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।
वहीं अमनीत पी. कुमार को आज शव की शिनाख्त करने और पोस्टमॉर्टम को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। एक दिन पहले मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में कोर्ट में एप्लिकेशन लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि अगर परिवार की तरफ से जवाब नहीं आया तो आगे का फैसला लिया जाएगा।
हरियाणा IPS सुसाइड- नौवें दिन पोस्टमॉर्टम होगा:IAS पत्नी ने सहमति दी, चंडीगढ़ PGI के लिए निकलीं; आज ही अंतिम संस्कार संभव
0 Comments