news-details
बड़ी खबर

नचिकेतन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन

Raman Deep Kharyana :-

ऐलनाबाद, 12 सितंबर (रमेश भार्गव) शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में नचिकेतन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। खेल प्रतियोगिता का आयोजन NIT-5 राजकीय विद्यालय, फरीदाबाद में किया गया, जिसमें विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों नरेश कुमार, सोनू, राम व सोनू देवी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने भाग लिया। अण्डर-14 आयु वर्ग की आर्चरी (रिकर्व) प्रतियोगिता में सहजप्रीत ने व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक तथा टीम गेम में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इसी आयु वर्ग में पवितर सिंह ने व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सहजप्रीत ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से रांची में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सूचित कर अपने माता-पिता, शहर और विद्यालय का नाम रोशन किया है | 

विद्यालय पहुँचने पर विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम, लगन और अनुशासन से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी हमारे खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगे।


विद्यालय चेयरमैन राजेन्द्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस मौके पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, ऐडमिनिस्ट्रेटर अशोक कुमार मोहराना, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक, प्रबंधन समिति के सदस्य परमिन्द्र सिंह सिद्धु, कपिल सुथार, विद्यालय प्रैस प्रवक्ता गुरसेवक सिंह, अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे और विजेता खिलाड़ियों सहित शारीरिक शिक्षकों सोनू, नरेश कुमार, राम व सोनू देवी का आभार व्यक्त किया।

नचिकेतन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments