₹6 लाख की ज्वेलरी खरीद पाएंगे, पहले ग्राहक-व्यापारी के बीच डेली लिमिट ₹2 लाख थी
यह बदलाव केवल कुछ खास कैटेगरी में पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) लेनदेन के लिए किया गया है। पर्सन-टू-पर्सन (P2P) लेनदेन की लिमिट पहले की तरह 1 लाख रुपए ही रहेगी।
UPI यूजर्स आज यानी 15 सितंबर से एक दिन में 10 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की कई कैटेगरी में डेली लिमिट 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है।
जब कोई व्यक्ति किसी दुकान, सर्विस प्रोवाइडर या किसी भी व्यापारी को पेमेंट करता है तो उसे पर्सन-टू-मर्चेंट या P2M पेमेंट कहते हैं। सरकार के इस फैसले से बीमा, निवेश और क्रेडिट कार्ड पेमेंट के बड़े लेन-देन भी UPI के जरिए किए जा सकेंगे।
UPI से अब रोज ₹10 लाख तक खरीदारी कर सकेंगे :
0 Comments