हरियाणा के सोनीपत में अपनी पूर्व सास की सिर काट कर हत्या करने के बाद फरार हुए नानूराम उर्फ लालू मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा हुआ है कि वह कई दिन से सास की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। इसके लिए वह सिर डालने के लिए मृतका की बेटी के घर से कई दिन पहले ही बैग ले आया था।
अब वह सोनीपत मे रखा अपना सामान उठाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसने कहा कि वह सास को खौफनाक मौत देना चाहता था, उसे शक था कि उसकी पत्नी के भागने के पीछे सास का हाथ था। उससे बताया कि उसने सास से रेप नहीं किया था।
सोनीपत शहर में 13 दिसंबर को सुबह ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में महिला का सिर कटा शव मिला था। पुलिस ने आसपास तलाश की, लेकिन सिर का कहीं भी पता नहीं चला। मृतका की पहचान चवन्नी देवी (45) के तौर पर हुई थी। वह सोनीपत के ही एक निजी अस्पताल में काम करती थी। उसके पति ने अपने दामाद पर ही हत्या का शक जताया था। दूसरे दिन महिला का सिर उसकी बेटी को पहले पति नानूराम उर्फ लालू मुखिया द्वारा भेजे गए एक बैग में मिला था।
सोनीपत सेक्टर 27 थाना के SHO सवित कुमार ने रविवार को खुलासा किया कि पुलिस ने महिला की सिर काट कर हत्या करने के आरोपी नानूराम उर्फ लालू मुखिया को सोनीपत के विकास नगर से गिरफ्तार कर लिया है। वह यहां अपना सामान उठाने के लिए आया था। उसने बताया कि हत्या के बाद वह अररिया बिहार भाग गया था। उसे गिरफ्तारी का डर सताया तो वह दिल्ली में अपने दोस्त के पास आ गया। अब दिल्ली से सामान उठाने सोनीपत आया था।
नानूराम उर्फ लालू मुखिया ने चवन्नी देवी की बेटी से प्रेम किया था। सास उनकी शादी के खिलाफ थी तो वह प्रेमिका को लेकर घर से भाग गया। और बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। मामला तब बिगड़ा जब प्रेमिका से पत्नी बनी युवती उसे भी छोड़ कर एक अन्य युवक सुधीर के साथ भाग गई और उसके साथ रहने लगी। मुखिया ने अपनी पत्नी को वापस लाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह उसके पास नहीं लौटी। उसके सास ससुर ने भी उसका साथ नहीं दिया।
नानूराम उर्फ लालू मुखिया को लगता था कि उसकी पत्नी के भागने के पीछे उसकी सास चवन्नी देवी का हाथ है। उसने उसकी बेरहमी से हत्या करने की ठान ली। उसने योजना बनाई कि उसका सिर काट कर अपनी फरार पत्नी के पास भेजना है। इसके लिए हत्या से 4-5 दिन पहले वह सुधीर के घर गया और वहां से काम का बहाना बना कर बैग ले आया।
12 दिसंबर की रात को उसकी सास चवन्नी देवी की अस्पताल में नाइट ड्यूटी थी। नानूराम उर्फ लालू मुखिया बाइक लेकर सास के पास अस्पताल पहुंच गया और वहां से अपनी सास को बाइक पर बैठा कर ले गया था। वह अस्पताल में लगे सीसीटीवी में भी नजर आया था। उसने सास को कहा था कि कुछ बात करनी है, बेटी को लेकर। वहां से वह सास को ऑटो मार्केट की झाड़ियों में ले गया। वहां तेजधार हथियार से उसकी हत्या की। उसकी उंगली व सिर भी काट दिया।
सोनीपत में सिर कलम कर हत्या मामले में गिरफ्तारी:पत्नी के छोड़ने पर दामाद ने काटा गला; थैले में डालकर पहुंचाया सिर
0 Comments