Dabwali News स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाना ही पुलिस की प्राथमिकता: एसपी डबवाली दीप्ति गर्ग आईपीएस*
पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार व प्रभारी थाना कालांवाली सब इंस्पेक्टर रामफल की मौजूदगी में जिला पुलिस डबवाली व पैरामिलिट्री फोर्स ने थाना कालांवाली के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया । जिस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डबवाली ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए डबवाली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना कालांवाली के क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने फ्लैग मार्च निकाला गया है । इस दौरान उन्होंने कहा कि मताधिकार आपका अधिकार है इसलिए आप अपने मत का निडर होकर प्रयोग जरूर करें। यह फ्लैग मार्च डेरा जगमालवाली से गांव जगमालवाली ,कालांवाली बस अड्डा, से गांव कालांवाली व शहर कालांवाली, गदराना,तख्तमल व गांव दादू तक ग्रामीण क्षेत्र में निकाला गया ।
इस फ्लैग मार्च के द्वारा आमजन के मन में सुरक्षा व भाईचारे की भावना को बनाए रखना है । वही चुनाव को प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का भी संदेश दिया गया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डबवाली ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी अवैध नशीला पदार्थ बिकता हुआ दिखाई दे या आपको कुछ इस बारे में मादक पदार्थों बारे कोई भी जानकारी हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें और विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से स्वपन करवाने में डबवाली पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स व उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार , थाना प्रबंधक कालांवाली सब इंस्पेक्टर रामफल P/SI सतपाल व भारी संख्या में जिला पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद थी ।
Dabwali News विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार व प्रभारी थाना कालांवाली सब इंस्पेक्टर रामफल की मौजूदगी में जिला पुलिस डबवाली व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च
0 Comments