यमुनानगर पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल के मार्गदर्शन में हरियाणा सशस्त्र पुलिस के जवानों द्वारा जिला में एक माह की फील्ड ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूर्ण की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 अक्तूबर से 30 अक्तूबर 2025 तक चला, जिसमें कुल 12 जवानों ने भाग लिया। इस दौरान जवानों को जिला पुलिस की कार्यप्रणाली, थाना स्तर पर होने वाली दैनिक गतिविधियों, कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया, अपराधों की जांच-पड़ताल, जनता से संवाद और प्रशासनिक कार्यों की गहन जानकारी दी गई।
प्रवक्ता ने बताया कि इस फील्ड ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य जवानों को फोर्स के फील्ड अनुभव से अवगत कराना और पुलिस व्यवस्था के व्यावहारिक पक्ष को नजदीक से समझाना था। प्रशिक्षण के दौरान जवानों ने जिला के विभिन्न थानों, दफ्तरों और पुलिस लाइन में जाकर वहां की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया। उन्हें रिकॉर्ड प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं की प्रतिक्रिया प्रक्रिया (ERV-112), अपराध शाखा की भूमिका, ट्रैफिक प्रबंधन, महिला सुरक्षा और साइबर अपराध नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल ने प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी जवानों से मुलाकात की और उन्हें फोर्स के आदर्शों पर चलने, ईमानदारी और समर्पण के साथ ड्यूटी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक सशस्त्र पुलिस जवान का वास्तविक अनुभव तभी पूर्ण होता है जब वह फील्ड में उतरकर जनता की सेवा करता है और समाज में शांति व सुरक्षा का माहौल बनाए रखता है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत जवानों ने पुलिस अधीक्षक श्री कमलदीप गोयल को एक स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
पुलिस के जवानों ने ली फील्ड ट्रेनिंग, ट्रेनिंग समाप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल को दिया स्मृति चिह्न
0 Comments