समाज से नशे को जड़ से खत्म करना ही सिरसा पुलिस की पहली प्राथमिकता ।
सिरसा........ पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के नेतृत्व में जिला के यातायात थाना प्रभारी ,महिला थाना प्रभारी तथा कल्याण निरीक्षक व साइबर थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस टीमों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आमजन को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दुर रहने के लिए हर घर नशा मुक्ति का संदेश दिया ।
समाज से नशे को जड़ मूल से समाप्त करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है । इसी कड़ी के तहत महिला थाना प्रभारी ने आईटीआई कॉलेज सिरसा व राम न्यु सतलुज स्कूल शक्ति नगर सिरसा में पंहुचकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी विपरीत असर डालता है ।
महिला थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को नशे से दुर रहने के लिए जागरुक करते हुए कहा कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और अपने आसपास नशे का सेवन करने वालों को भी नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें ।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दुर रह कर अपना व अपने मां बाप का नाम रोशन करना चाहिए । इस अवसर पर महिला थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें समझाया कि भारत की ताकत उसकी एकता और अखंडता में निहित है, जिसको बनाए रखना हर नागरिक का परम कर्तव्य है ।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं कि देशहित को सर्वोपरि रखते हुए सामाजिक एकता की भावना को सशक्त बनाया जाए ।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस टीम से अनेक सवाल पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सहजता और विस्तार से दिया। छात्रों ने भी यह संकल्प लिया कि वे देश की एकता अखंडता को बनाए रखने,के लिए नशे से दूर रह कर लोगों को जागरूक करेंगे ।
महिला थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सिरसा दीपक सहारण ने सिरसा जिला से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जन जागरुकता अभियान शुरु किया है,जिसमें आमजन व युवा अपनी भागीदारी सुनिश्ति करें । उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे पुलिस के जागरूकता अभियानों का हिस्सा बनकर एक सशक्त, सुरक्षित और नशा-मुक्त भारत के निर्माण में योगदान दें ।
उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल में इसलिए नशा तस्करों की सूचना बेखौफ होकर मोबाइल नंबर 88140 56100 पर पुलिस को दे, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी करर्रवाई की जा सकें।
यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने भी जीडी गोयंका स्कूल व चैतन्य स्कूल में पहुंचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि नशा एक ऐसी समस्या है जो समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है। यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करता है । नशे से बचाव के लिए सामाजिक संगठनों और परिवारों को मिलकर पुलिस प्रशासन के साथ काम करना चाहिए ।
उन्होने बैठक में उपस्थित लोगों से कहा कि नशे के कारण व्यक्ति की सोच और व्यवहार में बदलाव आता है, जिससे वह अपने परिवार और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर पाता है।
इसी कड़ी के तहत कल्याण निरीक्षक इंस्पेक्टर सीमा ने पुलिस पब्लिक स्कूल में पहुंचकर उपस्थित बच्चों को नशे जैसी ऐसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का आवाहन करते हुए कहा कि नशे के कारण व्यक्ति की सेहत भी खराब होती है, जिससे उसे कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि नशे का समाज और परिवार पर दुष्प्रभाव पड़ता है । नशा समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है । नशे के कारण समाज में अपराध और हिंसा बढ़ती है, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक होना चाहिए तथा अपने आसपास नशा करने वालों को भी जागरुक करना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस स्थानीय प्रशासन के सहयोग से नशे से पीड़ित युवाओं की काउंसलिंग करवा कर नशा छुड़वाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है,ताकि युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाया जा सके । इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को पुलिस स्मृति दिवस के गौरवशाली इतिहास की डॉक्युमेंट्री छात्र-छात्राओं को को दिखाई गई तथा नशे के खिलाफ विद्यार्थियों को जागरूक किया गया ।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सिरसा पुलिस की 5 टीमों ने हर घर नशा मुक्ति का संदेश दिया ।
0 Comments