news-details
बड़ी खबर

PTET Registration: PTET 2025 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें आवेदन

Raman Deep Kharyana :-

PTET Registration: राजस्थान PTET 2025 के लिए आवेदन की तारीख दोबारा बढ़ी, अब 25 अप्रैल तक करें अप्लाई


राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए आवेदन की तारीख दोबारा बढ़ा दी गई है। सबसे पहले लास्ट डेट 7 अप्रैल थी जिसे 17 अप्रैल तक के लिए एक्सटेंड किया गया था।

वहीं अब लास्ट डेट 25 अप्रैल कर दी गई है। उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।


यह परीक्षा विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले 2 वर्षीय B.Ed. और 4 वर्षीय B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. पाठ्यक्रमों में 2025-26 में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।

राज्य के सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता में 45% अंक जरूरी हैं।

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या समकक्ष बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग वर्ग, विधवा और तलाकशुदा महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 45% अंक जरूरी


एज लिमिट :

न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2025 तक 17 वर्ष होना चाहिए


फीस :

PTET 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देना होगी।

विज्ञान वर्ग के वे उम्मीदवार जो 4 वर्षीय BA B.Ed और B.Sc B.Ed दोनों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी फीस 1000 रुपए होगी।


सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर


सैलरी :

जारी नहीं


ऐसे करें आवेदन :

ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध PTET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुल जाएगा, जहां रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।

सब्मिट पर क्लिक करके पेज पर लॉग इन करें।

सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म सब्मिट करें।

आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।


PTET Registration: PTET 2025 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक करें आवेदन

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments