news-details
बड़ी खबर

'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल है ये IAS अफसर, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC

Karni KHaryana :-

यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने में कई छात्रों का सालों लग जाते हैं। कुछ ही लोग इस परीक्षा को पहले प्रयास में पास कर पाते है। इन्हीं में से एक नाम सृष्टि डबास का है। दिल्ली की रहने वाली सृष्टि ने बिना कोचिंग पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर इतिहास रच दिया।

news-details

मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली सृष्टि की पढ़ाई उनके होम टाउन से ही हुई। उनके पिता दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। वहीं, उनकी माता एक गृहिणी हैं। सृष्टि बचपन से ही काफी होनहार थी। उन्होनें 12वीं तक की पढ़ाई गंगा इंटरनेशनल स्कूल से की। सृष्टि ने 10वीं में 10 CGPA और 12वीं में 96% मार्क्स के साथ स्कूल में टॉप किया।

12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन से उन्होंने बीए पॉलिटिकल साइंस की डिग्री हासिल की। इसके बाद इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री ली। मास्टर्स के दौरान ही सृष्टि ने रिजर्व बैंक में ग्रेड बी की परीक्षा क्रैक की। उनका चयन आरबीआई में एचआर डिपार्टमेंट में हो गया। लेकिन बैंक में काम करने के दौरान ही सृष्टि ने यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बना लिया।

सृष्टिअपनी नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी करने लगी। एक इंटरव्यू में सृष्टि डबास ने बताया कि रिजर्व बैंक में नौकरी करते हुए वो बहुत मुश्किल से पढ़ाई के लिए समय निकाल पाती थीं। इस दौरान वो RBI के लाइब्रेरी में और लंच ब्रेक में पढ़ाई किया करती थी। इसके बाद सृष्टि डबास ने साल 2023 की सिविल सर्विस परीक्षा दी और बिना कोचिंग पहले प्रयास में ये परीक्षा पास भी कर ली। सृष्टि को ऑल इंडिया रैंक 6 प्राप्त हुआ। उनका चयन IAS सर्विस के लिए हुआ है। 

'ब्यूटी विद ब्रेन' की मिसाल है ये IAS अफसर, बिना कोचिंग पहले प्रयास में क्रैक किया UPSC

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments