news-details
मनोरंजन

Sirsa News मेला तीयां दा में सतविंद्र बिट्‌टी ने गायकी से बांधा समां मेले हमारी समृद्ध विरासत और परंपरा के प्रतीक: चौ. रणजीत सिंह ऊर्जा मंत्री की पत्नी इंद्रा चौटाला ने दी तीज उत्सव की शुभकामनाएं

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- Sirsa News 19 अगस्त। श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट संतनगर में मेला तीयां दा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की सैंकड़ों महिलाओं ने शिरकत की। इस अवसर पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री चौ. रणजीत सिंह व उनकी धर्मपत्नी इंद्रा चौटाला बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए और महिलाओं को तीज महोत्सव की शुभकामनाएं दी। दिल्ली हाईकोर्ट से दंडाधिकारी अभिषेक शर्मा व एडवाेकेट परमिंद्र सिंह संधू विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पंजाब की मशहूर गायिका सतविंद्र बिट्‌टी ने अपनी लोकगायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान खीर, पूड़े व चावल का लंगर भी वितरित किया गया। कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह व उनकी पत्नी इंद्रा चौटाला ने सभी महिलाओं को तीज उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तीज का त्योहार हरियाणा पंजाब राजस्थान की त्रिवेणी का प्रमुख त्योहार है और यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हम लगातार बरसों से इस त्योहार को मनाते आ रहे हैं। उन्होंने मेला प्रबंधकों को अपनी ओर से साधुवाद देते हुए कहा कि इस इलाके में श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट लगातार अपने प्रयासों से लोगों को पंजाब की समृद्ध विरासत से जोड़ने के लिए काम कर रहा है।
news-details
मेला प्रबंधकों ने बताया कि मेले के दौरान महिलाओं के लिए झूले, खाने-पीने की स्टालें, पंजाबी विरासत से जुड़े प्रतीक, गायन-नृत्य का विशेष प्रबंध किया गया था। प्रसिद्ध पंजाबी गायिका सतविंद्र बिट्‌टी के गीतों ने तीज और पंजाबी विरासत को संजीदा कर दिया। सैंकड़ों की संख्या में यहां आई महिलाओं ने गिद्दा और भंगड़ा प्रस्तुत करके समां बांध दिया। मेला प्रबंधकों ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाते रहें ताकि हमारे युवा अपनी संस्कृति और संस्कारों को आत्मसात करके उनके अंग संग रहें। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह ढ़िल्लों, जतिंद्र ढ़िल्लों, जगरूप पोरवाल, हरदीप झाबर, अमर कूका, बली सिंह सेठ, छिंद्रपाल नकोड़ा, ज्ञान मान, कश्मीर विर्क व श्री गुरदेव चेरिटेबल ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
news-details
news-details
Sirsa News मेला तीयां दा में सतविंद्र बिट्‌टी ने गायकी से बांधा समां मेले हमारी समृद्ध विरासत और परंपरा के प्रतीक: चौ. रणजीत सिंह ऊर्जा मंत्री की पत्नी इंद्रा चौटाला ने दी तीज उत्सव की शुभकामनाएं

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments