हरियाणा के 12 जिलों में बारिश हो रही है। इन जिलों में भिवानी, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, जींद, फरीदाबाद, सोनीपत, कैथल, नूंह, रोहतक, झज्जर और कुरुक्षेत्र शामिल हैं। फतेहाबाद के टोहाना में सरकारी स्कूल में पानी भर गया।
वहीं, रतिया में तहसील परिसर में जलभराव हो गया है। वकीलों के चैंबरों के एरिया में भी पानी भर गया है। कामकाज ठप हो गया है।
उधर, चरखी दादरी में बीती रात को हुई बारिश के बाद DC और SP के आवास के बाहर पानी भर गया। सिरसा के रोड़ी बाजार की बॉम्बे वाली गली में देर रात बिजली पोल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बरसात के बाद हुए शॉर्ट सर्किट से पहले पोल पर धुआं उठा और फिर 8 मीटरों में आग भड़क गई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसने आग पर काबू पाया।
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चंडीगढ़ ने 2 बजे तक फरीदाबाद, गुरुग्राम, चरखी दादरी, भिवानी, झज्जर, रोहतक, हिसार, सोनीपत और जींद में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं (30-40 KMPH) चल सकती हैं।
इससे पहले कल (25 अगस्त) हिसार में सांसद नवीन जिंदल और विधायक सावित्री जिंदल के घर में पानी घुस गया था। वहीं कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के घर में पेड़ गिर गया था। मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक प्रदेश में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
टोहाना के सरकारी स्कूल में पानी घुसा : दादरी में DC-SP के आवास के बाहर जलभराव; सिरसा में 8 बिजली मीटर जले
0 Comments