कोटा व बूंदी जिलों में वायुसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से चल रहा बचाव अभियान
जम्मू के आईआईआईएम के हॉस्टल में पानी भरा, 100 छात्रों को बचाकर निकाला गया
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ की स्थिति विकराल हो गई है। राजस्थान के दौसा, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी में गंभीर हालात हैं। राजधानी जयपुर के कई इलाकों में पानी भरा कोटा व बूंदी बचाव अभियान के लिए सेना के जवानों के साथ ही वायुसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर को लगाना पड़ा है।
वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया, कोटा और बूंदी के आसपास के इलाके जलमग्न हैं। फंसे लोगों को निकालने के साथ राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। कोटा वायुसेना स्टेशन राहत कार्यों में मदद के लिए अलर्ट पर है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर में भारी बारिश की आशंका है।
जयपुर में सभी स्कूल अगले दो दिन बंद रहेंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कठुआ में सहार खड्ड पर बने अहम पुल के बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने से जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद हो गया।
जम्मू में आईआईआईएम छात्रावास परिसर के भूतल में सात फीट तक बाढ़ का पानी भर गया। बचाव दलों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद छात्रावास से 100 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला।
हिमाचल के चंबा जिले के डलहौजी में तलाई के पास बादल फटने से कई वाहन मलबे में दब गए। चंबा में भूस्खलन से बस और टैक्सी मलबे की चपेट में आ गए। राज्य में भारी बारिश से हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।
तीन दशक बाद जम्मू में 24 घंटे में 190 मिमी वर्षा
जम्मू में 24 घंटे में 190.4 मिमी चारिश दर्ज की गई। तीन दशक बाद ऐसी बारिश हुई। इससे पहले 23 अगस्त, 1996 को 218.4 मिमी बारिश हुई थी। जम्मू में निक्की तवी क्षेत्र में तवी नदी के किनारे बने कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घरों में पानी घुस गया। सड़के धंस गई। पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए।
10 से ज्यादा जगह भूस्खलन
कश्मीर के गुरेज-बांदीपोरा मार्ग पर दस से ज्यादा जगहों पर भूस्खलन हुआ। इससे बाहनों में सवार दर्जनों लोग फंस गए थे।
हिमाचल में ऊंची चोटियों पर हिमपात: हिमाचल के रोहतांग, कुगती, बारालाचा और शिंकुला दरें समेत ऊंची चोटियों पर रविवार की हल्की बर्फबारी हुई. जिससे ठंड बढ़ गई है। बिलासपुर में फोरलेन और पुराना नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बाधित हो गए हैं। कुल्लू व मंडी का शिमला व चंडीगढ़ से संपर्क कट गया है।
Weather Update: राजस्थान, जम्मू कश्मीर में बारिश से बाढ़ जैसे हालात
0 Comments