Sirsa News जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को जिले के गांव रूपावास पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान गांव के सुरजीत ठोलिया, अनिल, अजय, संजय ठोलिया व नरेश कासनिया ने भाजपा छोडक़र जेजेपी पार्टी ज्वाइन की। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी में शामिल होने वाले सभी लोगों को पार्टी के पटके पहनाकर उनका अभिनंदन किया। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी ग्रामीणों से पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को प्रचारित करने का आह्वान किया। वहीं बाढड़ा की विधायक नैना चौटाला ने भी शनिवार को डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और जेजेपी की नीतियों को प्रचारित करने का आह्वान किया। इस दौरान गांव बनवाला में हेतराम बावरिया, इंद्रा सिहाग व परमजीत वाल्मीकि के आवास पर अनेक लोगों ने भाजपा कांग्रेस छोडक़र उनके नेतृत्व में जेजेपी में शामिल हुए। इसी गांव में धर्मपाल सिहाग ने भी जेजेपी में अपनी आस्था जताई। वहीं गांव राजपुरा में गुरप्रीत कुलार के आवास पर भाट समाज के अनेक लोगों के साथ-साथ गुरजीवन सिंह सरां व जगराज सिंह सरां ने अपने सहयोगियों सहित विधायक नैना सिंह चौटाला के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी ज्वाइन की। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने विधायक नैना सिंह चौटाला को भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाएंगे।
Sirsa News डॉ. अजय चौटाला व नैना चौटाला के नेतृत्व में अनेक ने थामा जेजेपी का दामन
0 Comments