जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला की नीति पारदर्शी
हरियाणा विधानसभा के ताले की चाबी जेजेपी के पास
युवा जननायक जनता पार्टी के जिला प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार द्वारा हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा के समर्थन में अपना नामांकन वापिस लेना सीधे तौर पर स्वयं को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा द्वारा एक क्षेत्रीय दल के समक्ष
सरेंडर होना है। बुधवार को जारी बयान में युवा जेजेपी पे्रस प्रवक्ता टांडी ने कहा कि एक ओर भाजपा के राष्ट्रीय नेता हरियाणा में तीसरी मर्तबा सरकार बनाने का दावा करते हैं जबकि दूसरी ओर उनके प्रत्याशी क्षेत्रीय दलों के समक्ष नतमस्तक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे अधिक हास्यास्पद और क्या हो सकता है कि जिस क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापिस लिया है, वही क्षेत्रीय दल उसका समर्थन लेने से इंकार कर रहा है। समूचे हरियाणा में यह वाहिद उदाहरण है जब कोई राष्ट्रीय दल जबरन अपना समर्थन क्षेत्रीय दल को देने पर आमादा है। नितिन टांडी ने कहा कि सिरसा में हलोपा, इनेलो, बसपा गठबंधन की स्थिति समझ से परे है क्योंकि एक ओर इस गठबंधन के नेता मजबूती से आगे बढऩे का संकेत देते हैं वहीं दूसरी ओर हलोपा की ओर से इनेलो के ऐलनाबाद प्रत्याशी के समक्ष अपना प्रत्याशी उतारा हुआ है, ऐसे में ये कैसा गठबंधन है? नितिन टांडी ने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ही एकमात्र ऐसे राजनीतिज्ञ हैं जिनकी कथनी और करनी में कहीं कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने डंके की चोट पर रानियां से निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी रणजीत सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। प्रवक्ता नितिन टांडी ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में जेजेपी के प्रति आमजन में खासा उत्साह है और उसी के बूते यह आसानी से कहा जा सकता है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के ताले की चाबी जेजेपी के पास ही है।
हलोपा, इनेलो बसपा गठबंधन जनता से छलावा: नितिन टांडी
📝 We send a gift from Binance. Gо tо withdrаwаl > eglv1r , November 17, 2024
saqsbg