news-details
राजनीति

अडाणी मुद्दे पर सड़कों पर उतरेगी हरियाणा कांग्रेस:मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजभवन जाएंगे; लेटर जारी कर चुके उदयभान, सभी सांसदों को बुलाया

Karni KHaryana :-

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस देशव्यापी मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है। हरियाणा कांग्रेस आज (18 दिसंबर) को उद्योगपति गौतम अडाणी और मणिपुर हिंसा को लेकर राजभवन कूच करेगी। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने लेटर जारी कर दिया था।

इस लेटर में उदयभान ने कुमारी सैलजा सहित अन्य पार्टी सांसदों को भी इसका न्योता भेजा है। हरियाणा कांग्रेस ये कूच ऑल इंडिया कांग्रेस (AICC) की ओर से जारी लेटर के बाद करेगी।

इस रोष मार्च में प्रदेश कांग्रेस के संगठन से जुड़े नेता, विभाग और प्रकोष्ठ के प्रदेश स्तरीय नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है।

news-details

एआईसीसी के निर्देशानुसार भाजपा के पूंजीपति मित्र गौतम अडानी और उनके सहयोगियों के भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा किए गए पर्दाफ़ाश किया है। इसके अलावा मणिपुर में हो रही निरंतर हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और व्यापक अराजकता से निपटने में भाजपा सरकार की विफलता का पुरजोर विरोध करने के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी बुधवार, 18 दिसंबर को राजभवन मार्च का आयोजन किया जाएगा।

यह रोष मार्च प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से सुबह 11 बजे हरियाणा राज भवन की ओर कूच शुरू होगा। इस मार्च में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा भी शामिल होंगे।

इस रोष मार्च और राजभवन कूच के लिए 6 लोगों में न्योता भेजा गया है। इसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और महासचिव ( संगठन ) को बुलाया गया है। वहीं हरियाणा के सभी जीते पांच सांसदों को कूच के लिए बुलाया गया है। इसमें कुमारी सैलजा को भी न्योता भेजा गया है।

पूर्व सांसदों के साथ हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, सदस्य (डेलीगेट्स), जिला प्रभारी और प्रवक्ता, हरियाणा से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य, पिछले लोकसभा, विधानसभा तथा निगम चुनावों में पार्टी प्रत्याशी और पार्टी के विभागों व प्रकोष्ठों के राज्य स्तरीय प्रमुख व अन्य नेताओं को न्योता भेजा गया है।

अडाणी मुद्दे पर सड़कों पर उतरेगी हरियाणा कांग्रेस:मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजभवन जाएंगे; लेटर जारी कर चुके उदयभान, सभी सांसदों को बुलाया

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments