Sirsa News कांग्रेस के शासन में होगी आम आदमी की मौज: केडिया
Karni KHaryana :- Sirsa News आप सहयोग और समर्थन भरा हाथ रखें, आपका भाई सफल होगा: नवीन केडिया
सिरसा, 24 अगस्त। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट नवीन केडिया ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क करते हुए सभाओं को भी संबोधित किया। इन सभाओं में लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी और लोगों ने नवीन केडिया को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके सफल राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ने का हौसला दिया।
नवीन केडिया ने गांव नहराना सहित साथ लगते गांवों में अपने जनसंपर्क के तहत लोगों से रूबरू होकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शासन आने पर हर वर्ग की मौज हो जाएगी। वृद्धावस्था सम्मान पेंशन दोगुनी यानी 6 हजार रुपए कर दी जाएगी। गांवों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे वहीं सीवरेज लाइन का प्रबंध किया जाएगा। गांव के खिलाड़ियों के लिए जिम की व्यवस्था करेंगे ताकि युवा अपने खेल प्रदर्शन को बेहतर कर सकें और नशे से दूर रह सकें।
उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव नशे की लत के कारण युवा पथभ्रष्ट हो रहे हैं। उन्हें इस दलदल से निकालने के लिए सरकारी तौर पर नशामुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को समुचित उपचार मिल सके और वे इस नरक से बाहर निकल सकें। गांवों को शहर से जोड़ने के लिए अच्छी सड़कें बनाई जाएंगी।
कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव प्रदेश के लिए बेहद निर्णायक साबित होंगे। आपने धन बल को चुनौती देनी है। अपने लिए दिन रात काम करने वाले व्यक्ति को चुनकर भेजना है ताकि विधानसभा में आपकी बात को उठाया जा सके। आपके दैनंदिन मसलों को हल करवाया जा सके और लोगों की जिंदगी को सहज बनाने की व्यवस्था हो सके।
लोगों ने नवीन केडिया को अपने बीच पाकर काफी खुशी व्यक्त की और उनका गर्मजोशी के साथ फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत नवीन केडिया ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो मान-सम्मान दिया है, उसे दोगुना करके लौटाएंगे और दिन रात इलाके की सेवा करते रहेंगे। इस अवसर पर अनेक पार्टी नेता, नगर पार्षद, सरपंच व कार्यकर्ता उनके साथ थे।
Sirsa News कांग्रेस के शासन में होगी आम आदमी की मौज: केडिया
0 Comments