news-details
राजनीति

सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार को घेरा:बोली-नशे से लगातार हो रही मौत, झूठी घोषणाओं से नहीं मिलेगी मुक्ति

Karni KHaryana :-

सिरसा सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हरियाणा में नशा युवाओं के लिए नासूर बना हुआ है। नशे से मौत का सिलसिला जारी है। सिरसा के रोड़ी क्षेत्र में पिछले दो माह में चार युवाओं की नशे के चलते मौत हो चुकी है, फिर भी सरकार हाथ पर हाथ रखे हुए बैठी है। जिन गांवों को नशा मुक्त किया गया है, उनमें से अधिकतर में आज भी नशे का धंधा जारी है।

सबसे पहले सरकार को इस धंधे को संरक्षण लेने वाले लोगों और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही इसमें जन सहयोग भी जरूरी है।

सैलजा ने कहा कि पहले प्रदेश में अफीम, गांजा, चरस, चूरा पोस्त तक का ही नशा होता था, पुलिस ने सख्ती की होती, तो नशे पर पहले ही अंकुश लग गया होता, आज युवा हेरोइन-चिट्टा, कोकीन, स्मैक, ब्राउन शुगर आदि का नशा करने लगे हैं। साथ ही मेडिकल नशा भी बड़े पैमाने पर जारी है, जो कि नशा आसानी से मिल जाता है और इसकी कई गुना कीमत वसूली 

सरकार के पास उसका अपना मजबूत खुफिया तंत्र है, जिन्हें पता होता है कि उनके क्षेत्र में कौन कौन नशा बेच रहा है और कौन कौन नशे की तस्करी कर रहा है। उनकी रिपोर्ट पर कार्रवाई कर सरकार नशा तस्करों की कमर तोड़ सकती है, पर जिन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हो, उन पर पुलिस भी हाथ डालने से कतराती है।

सरकार को झूठी घोषणाएं करने के बजाय मजबूत इरादे से बिना किसी भेदभाव के युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए नशा तस्करों को नेस्तनाबूद करना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ जिले खासकर सिरसा, फतेहाबाद और हिसार ऐसे है, जहां पर खुलेआम नशा बिकता है, हिसार में भी नशे से मौत का सिलसिला आज भी जारी है। आंकड़ों की माने तो 16 प्रतिशत नशेड़ी, हेरोइन, स्मैक और कोकीन का नशा कर रहे हैं, 10 प्रतिशत गांजा, चरस और भाग का नशा कर रहे है, 15 प्रतिशत लोग अफीम और चूरा पोस्त का नशा कर रहे है।

2 प्रतिशत महिलाएं भी कर रही नशा

दो प्रतिशत महिलाएं भी किसी न किसी प्रकार का नशा कर रही है। नशे के चलते ही प्रदेश में एचआईवी और हेपेटाइटिस सी के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। नशे के कारण ही अपराध बढ़ रहे है, नशे की आपूर्ति के लिए नशेडी, चोरी, लूट डकैती तक कर रहे है। नशे के कारण ही परिवार हिंसा का शिकार हो रहे है, नशेड़ी कही पत्नी, कही माता-पिता की तो कही अपने ही बच्चों की हत्या कर रहे हैं।

नशा समाज के लिए एक अभिशाप बनता जा रहा है।

सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार को घेरा:बोली-नशे से लगातार हो रही मौत, झूठी घोषणाओं से नहीं मिलेगी मुक्ति

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments