40 दिन करें मेहनत, मिलेगी सफलता: डॉ. अजय चौटाला मिठड़ी में उमड़ा जनसैलाब
Karni KHaryana :- दिग्विजय बोले, आशीर्वाद मिला तो विस क्षेत्र में डबवाली की बनूंगा बुलंद आवाज
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को डबवाली हलके के गांव मिठड़ी स्थित फार्म हाउस पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक ली और उनमें नया जोश व उत्साह का संचार किया। मिठड़ी फार्म हाउस पर उमड़ी पार्टी कार्यकर्ताओं के सैलाब को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है और प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अब घर घर जाकर पार्टी की नीतियों व योजनाओं को प्रचारित करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वे केवल 40 दिनों तक अथक परिश्रम करें, सफलता स्वयं उनके कदम चूमेगी। डॉ. अजय चौटाला जोन प्रभारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की रिकॉर्ड उपस्थिति को देखकर काफी गद्गद् दिखे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मठ कार्यकर्ता इस चुनाव को अपना निजी चुनाव मानकर मेहनत करें, तभी सफलता सिद्ध होगी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सदैव चुनावी मोड में रहता है और उन्हें जरूरत केवल मार्गदर्शन की रहती है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में भाजपा से गठबंधन करना पार्टी की भूल थी जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में झेलना पड़ा। वहीं जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने जोशीले संबोधन से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता ये चुनाव उनका नहीं बल्कि निजी समझें। जिस प्रकार 2009 में कार्यकर्ताओं ने डबवाली से डॉ. अजय सिंह चौटाला को सिर आंखों पर बैठाया और रिकॉर्ड मतों से चुनाव जितवाया, वह काबिलेतारीफ है। दिग्विजय ने कहा कि 2013 में पार्टी पर आए संकट के बाद 2014 में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिर नैना चौटाला को अपना भरपूर समर्थन देकर विधानसभा में भेजा, वह भी एक अविस्मरणीय बात थी। नैना चौटाला ने भी विधायक रहते इस क्षेत्र की आवाज विधानसभा में बुलंद की। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है और यही कारण है कि अपने क्षेत्र से बाहर जाकर भी दुष्यंत चौटाला ने उचाना विस से ताल ठोकी और जीत दर्ज की। इसी प्रकार नैना चौटाला ने भी बाढड़ा में जाकर चुनाव जीता। उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार बेशक कहीं से भी चुनाव जीता मगर डबवाली की जनता से उनका जुड़ाव लगातार रहा। दिग्विजय ने कहा कि आज तक किसी भी पार्टी के नेता ने उन गावों के बारे में नहीं सोचा जिन गांवों को बठिंडा रिफाइनरी के प्रदूषण से नुकसान उठाना पड़ रहा था।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनके प्रयासों से पहली बार छह गावों को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत गोद लिया गया लेकिन उनके लगातार प्रयासों व प्रशासनिक संपर्कों से बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन की ओर से डबवाली हलके के 8 गांवों को अब मूलभूत सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा जिसमें ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल सहित पेयजल आदि सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इसी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उपरोक्त 8 गांवों में से पाना गांव में रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा मल्टीस्पेशलिटी सैटेलाइट अस्पताल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि डबवाली क्षेत्र का उन्हें प्यार व आशीर्वाद मिला तो वे हरियाणा विधानसभा में उनकी बुलंद आवाज बनेंगे और इस हलके को आदर्श हलका बनाने के लिए दिन रैन एक करेंगे।
40 दिन करें मेहनत, मिलेगी सफलता: डॉ. अजय चौटाला मिठड़ी में उमड़ा जनसैलाब
0 Comments