सांसद कार्तिकेय शर्मा कल सिरसा में पूर्व में मंजूर परियोजनाओं का करेंगे अवलोकन
Karni KHaryana :- सिरसा। राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कल डबवाली के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस सिलसिले में जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा इस एक दिवसीय दौरे के दौरान पहले से मंजूर की गई परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि पिछली बार ग्रामीण कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने लाखों रुपए की परियोजनाओं की घोषणा कर उन्हें मंजूरी प्रदान की थी, अब उन्हीं परियोजनाओं का अवलोकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जेजेपी के विशेष आग्रह पर राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा कल 18 अगस्त को हलका डबवाली के विभिन्न गावों का दौरा करेंगे। उनके कार्यक्रमों की कड़ी में वे सबसे पहले सुबह 11.30 बजे गुरुद्वारा श्री चोरमार खेड़ा साहिब में सरोवर की पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे श्री खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल मंडी डबवाली में स्टेडियम का नींव पत्थर रखेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1.30 बजे हलके के गांव हेबुआना में स्टेडियम का नींव पत्थर रखेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे गांव मसीतां में स्टेडियम की चारदीवारी व सीडीओ का उद्घाटन करेंगे। अपराह्न 3.30 बजे सांसद कार्तिकेय शर्मा गांव रिसलियाखेड़ा में स्टेडियम का नींव पत्थर रखेंगे।
सांसद कार्तिकेय शर्मा कल सिरसा में पूर्व में मंजूर परियोजनाओं का करेंगे अवलोकन
0 Comments