ग्रामीणों से समर्थन देकर सफल बनाने का किया आह्वान
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला व हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला की विकासपरक सोच के चलते ही पूरे हरियाणा में लोगों के लिए सबसे लोकप्रिय राजनीतिक दल जेजेपी ही है जिससे प्रतिदिन हरियाणा में सैकड़ों लोग जेजेपी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। यह बात गुरुवार को सिरसा विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी एएसपी प्रत्याशी पवन शेरपुरा ने गांव कैरांवाली में डोर टू डोर करते हुए उन्हें सफल बनाने की अपील करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जेजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने ग्रामीणांचल के साधारण परिवार के सदस्य को चुनावी रण में उतारा है जिसे जनता का खूब सम्मान व समर्थन मिल रहा है। वे इसके लिए जेजेपी के शीर्ष नेतृत्व के आभारी हैं। पवन शेरपुरा ने कहा कि हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने सत्ता में करीब साढ़े चार सालों तक रहते हुए न केवल शहरों का बल्कि ग्रामीणांचल का भी भरपूर विकास करवाया और ग्रामीणों को शहरों की तर्ज पर विकास सुविधाएं मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि जेजेपी की कल्याणकारी नीतियों व विकासपरक सोच के चलते ही हरियाणावासी समान रूप से लाभान्वित हुए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान सिरसा विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई ईंट तक नहीं लगी क्योंकि यहां के विधायक पूंजीपति क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्हें ग्रामीणों व अन्य आमजनों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। पवन शेरपुरा ने कहा कि उन्हें पूर्ण भरोसा है कि सिरसा हलके की जनता उन पर अपना भरपूर प्यार व समर्थन देकर हरियाणा विधानसभा भेजेगी जहां वे सिरसा हलके के विकास के लिए सच्चे अर्थों में काम करेंगे। इस डोर टू डोर कार्यक्रम में उनके साथ सिरसा हलका प्रधान सुधीर कूकणा, अजब ओला, विनोद बिजारणिया, अजय विशु, सुभाष बेनीवाल, घनश्याम, सुरेंद्र सिहाग व कुलदीप जांगू थे
जेजेपी एएसपी प्रत्याशी पवन शेरपुरा ने किया डोर टू डोर संपर्क
📜 Email: Withdrawing #OM95. Go to withdrawal >>> snd41d , November 06, 2024
qnh87o