news-details
राजनीति

बठिंडा रिफाइनरी डबवाली के 8 गांवों को बनाएगी चकाचक

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- जेजेपी के प्रस्ताव पर रिफाइनरी उपलब्ध करवाएगी बुनियादी सुविधाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल आदि पर रहेगा फोकस
news-details
सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के विशेष प्रयासों से बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन की ओर से डबवाली हलके के 8 गांवों को अब मूलभूत सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा जिसमें ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल सहित पेयजल आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे। केवल उपरोक्त संसाधन ही नहीं बल्कि पूरे गांवों को सीसीटीवी व सोलर लाइट्स से चकाचक बनाया जाएगा। इस सिलसिले में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने बताया कि पिछले लंबे अरसे से पंजाब के बठिंडा की रिफाइनरी से निकलने वाले धुएं व अन्य संसाधनों के प्रभाव के चलते सिरसा जिले के अनेक गांवों में इसके दुष्प्रभाव महसूस किए जा रहे थे। इसके दृष्टिगत बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन ने कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत डबवाली हलके के 6 गांवों को पहले गोद लिया था और सोमवार को जेजेपी नेता दििग्वजय सिंह चौटाला के प्रयासों से अब 2 गांवों को भी इस कड़ी में शामिल कर हजारों ग्रामीणों को लाभान्वित किया
इन गांवों को किया गया है शरीक अहम बात यह है कि बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन की ओर से कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पहले डबवाली हलके के गांव तिगड़ी, नौरंग, हस्सु, असीर व च_ा को शामिल किया गया था मगर समीपवर्ती अन्य गांवों में भी रिफाइनरी के बढ़ते दुष्प्रभावों के कारण अन्य गांवों पाना व हैबुआना की भी डिमांड तेजी से जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के सामने उठी थी। उन्हें आधार बनाकर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने उपरोक्त गांवों के मौजिज लोगों की एक कमेटी से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी और उसके बाद बठिंडा के उपायुक्त, उपमंडलाधीश आदि प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर रिफाइनरी प्रबंधन से अहम बैठक की। बैठक के दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने रिफाइनरी प्रबंधन के समक्ष उपरोक्त 6 गांवों के साथ-साथ उपरोक्त दो अन्य गांवों के लोगों की समस्याएं भी गंभीरता से रखी। बैठक के दौरान इन समस्याओं को रिफाइनरी प्रबंधन ने सहर्ष स्वीकार किया और पाना व हैबुआना गांव को भीगोद लेने का निर्णय लिया।
news-details
आधुनिक अस्पताल सहित अब ये सुविधाएं होंगी मयस्सर बठिंडा रिफाइनरी प्रबंधन व वहां के प्रशासनिक तंत्र की मौजूदगी में हुए इस निर्णय के बाद अब उपरोक्त सभी 8 गांवों में से एक गांव में उनकी पंचायती भूमि पर आधुनिक अस्पताल की सुविधा दी जाएगी जिसे मेडिकल सैटललाइट के नाम से जाना जाएगा। इसमें आईसीयू सुविधायुक्त एंबूलेंस आदि की पर्याप्त सुविधाएं भी दी जाएंगी। साथ ही उपरोक्त गांवों में शुद्ध पेयजल के लिए बड़े आरओ प्लांट, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आवश्यक कदम, गांवों की सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी व्यवस्था उपलब्ध करवाना, स्कूलों के खेल मैदानों को आधुनिक संसाधनों से जोडऩे, जिम आदि की सुविधाएं देने, स्कूलों की पक्की चारदीवारी, स्मार्ट कक्षाओं की स्थापना, उपरोक्त सभी गलियों को पक्का बनाया जाएगा ताकि आवागमन में सुविधा हो सके। 8 गांवों का प्रतिनिधिमंडल करेगा रिफाइनरी का दौरा जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला के प्रयासों से ये संभव हो पाया है कि अब ग्रामीणों की आशंकाओं पर विराम लगाने के उद्देश्य से जल्द ही उपरोक्त 8 गांवों के मौजिज लोग दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में रिफाइनरी का दौरा करेंगे और इस बात की जानकारी जुटाएंगे कि कहीं रिफाइनरी का दूषित जल रिसाव के जरिए भूतल में तो नहीं डाला जा रहा? रिफाइनरी प्रबंधन ने इसके लिए भी सभी मौजिज लोगों को अपनी रिफाइनरी में आने का न्यौता दिया
बठिंडा रिफाइनरी डबवाली के 8 गांवों को बनाएगी चकाचक

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments