गुरुग्राम की समस्याओं को कांग्रेस के दोनों जिलाध्यक्षों ने मंगलवार शाम को सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की। दीपेंद्र हुड्डा ने जलभराव और ट्रैफिक जाम पर बीजेपी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गुरुग्राम की पहचान पूरी तरह बदल दी है। कभी देश भर में विकास के केंद्र और राष्ट्रीय गौरव के रूप में जाना जाने वाला गुरुग्राम आज बीजेपी के 11 साल के कुप्रबंधन का प्रतीक बनकर बदनाम हो गया है।
हुड्डा ने शहर की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जलभराव और यातायात की समस्याएं नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की।
भाजपा ने बदल दी गुरुग्राम की पहचान
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम नहीं गुरुजाम, कूड़ा ग्राम, मिलेनियम सिटी नहीं सिंक सिटी और साइबर सिटी नहीं क्राइम सिटी, भाजपा ने गुरुग्राम की पहचान ही बदल दी है। मिलेनियम सिटी में 500 फॉरच्यून कंपनिया गुरुग्राम में, हर कंपनी का हेडक्वार्टर यहां है।
आज वाले गुड़गांव 11 साल के कुप्रबंधन में पूरे देश में बदनाम हो रहा है। ये इस सरकार की कार्यशैली रही है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- बीजेपी ने गुरुग्राम की पहचान पूरी तरह बदल दी
0 Comments