1638 कार्यकर्ताओं को मार्केट कमेटियों में जगह, भीतरघातियों को नहीं मिलेगा पद
हरियाणा में बीजेपी इसी महीने चेयरमैनों की नियुक्तियां कर सकती है। इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। पार्टी सबसे पहले सीएम विंडो एनीमेंट पर्सन और ग्रीवांस कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति करेगी।
इसके बाद मार्केट कमेटियों सहित अन्य पदों पर वर्करों को एडजस्ट किया जाएगा।बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बताया कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सूचियां जारी की जाएंगी।
अकेले मार्केट कमेटियों में 117 कमेटियों के लिए 1638 कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी।हर कमेटी में 14 सदस्य होंगे। इसके बाद चेयरमैनों की नियुक्तियां होंगी, जिनमें पार्टी के प्रति समर्पित वर्करों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिलाध्यक्षों से चर्चा के बाद सूची तैयार कर ली गई है और इसे जल्द जारी किया जाएगा।
हरियाणा में इसी महीने बीजेपी करेगी चेयरमैनों की नियुक्तियां
0 Comments