news-details
राजनीति

प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला व रणजीत चौटाला ने दी प्रचार को गति डबवाली व रानियां हलके के गांवों में पहुंचकर साधा मतदाताओं से संपर्क

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

दोनों नेताओं ने रिकॉर्ड मतों से दोनों हलकों में विजयी होने का जताया भरोसा



सिरसा। डबवाली हलके से चुनाव लड़ रहे जेजेपी एएसपी के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जनआशीर्वाद प्राप्त करने के बाद उनकी प्राथमिकता हलका डबवाली के हर खेत तक घग्घर का पानी पहुंचाना होगी। वे शुक्रवार को हलके के गांव दारेवाला, जगमालवाली, खुईयां मलकाना व अलीकां में विशाल जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा किआज डबवाली क्षेत्र में पानी की मुख्य समस्या है। विधायक बनते ही सबसे पहले डबवाली के खेतों में खरीफ चैनलों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मौजूद विधायक ने पिछले पांच सालों में हरियाणा विधानसभा में डबवाली से जुड़ी एक भी समस्या नहीं उठाई और वे पूरी तरह से यहां की समस्याओं को हल करवा पाने में विफल रहे। इस दौरान उन्होंने इनेलो बसपा गठबंधन के उम्मीदवार आदित्य चौटाला पर भी प्रहार करते हुए कहा कि आज डबवाली में एक मौकापरस्त भी चुनाव लड़ रहा है जिनसे डबवाली के मतदाताओं को सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि बिना किसी पद के यदि वे डबवाली के गांवों में
विकास करवा सकते हैं तो विधायक बनते ही वे इसके सर्वांगीण विकास के लिए हरियाणा विधानसभा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। अपनी प्राथमिकताओं को गिनवाते हुए जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि खेत खलिहानो को पानी देने के साथ-साथ डबवाली में सभी सुविधाओं युक्त एक भव्य स्टेडियम बनवाया जाएगा, बठिंडा रिफाइनरी के माध्यम से गांव पाना में एक 50 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा दो एंबुलेंस तथा रिफाइनरी द्वारा गोद लिए आठ गांवों में भी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि डबवाली से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है।

news-details

रानियां, संतनगर व बणी में भी की जनसभाएं



इससे पूर्व जेजेपी एएसपी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला ने रानियां विस क्षेत्र से रानियां शहर के अलावा संतनगर व बणी में भी विशाल जनसभाओं के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने सरकार में रहते हुए सदैव रानियां के विकास को तरजीह दी। उन्होंने यहां करोड़ों रुपए लोगों को मूलभूत सुविधाएं मयस्सर
करवाई। अपने द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के कारण ही रानियांवासी पुन: विकासपरक सोच रखने वाले रणजीत सिंह को विजयी बनाएंगे।

ओढां रैली का दिया निमंत्रण
डबवाली व रानियां के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए जनसंपर्कों के दौरान डबवाली से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला व रानियां से प्रत्याशी रणजीत सिंह ने मतदाताओं से आगामी 2 अक्टूबर को ओढां में आयोजित की जाने वाली सांझी रैली के लिए निमंत्रण दिया। इस दौरान रानियां प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा कि
लंबे समय के बाद परिवार एक साथ मंच पर है और एक साथ लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा कमेरे और किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी। अब उसी लड़ाई को वे तथा दिग्विजय सिंह चौटाला मिलकर लड़ेंगे। रानियां प्रत्याशी रणजीत सिंह ने डबवाली हलके में सभी को भरोसा दिलाया कि उनके लिए सुविधाएं जुटाने का संघर्ष केवल दिग्विजय सिंह चौटाला ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि डबवाली क्षेत्र में घग्घर का पानी पहुंचाने में वे दिग्विजय का पूरा साथ देंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डबवाली व रानियां हलकों में मतदाताओं में चुनावों को लेकर काफी उत्साह है और इसी उत्साह के चलते वे दावा कर सकते हैं कि दोनों ही प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों से रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे।

news-details
news-details
प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला व रणजीत चौटाला ने दी प्रचार को गति डबवाली व रानियां हलके के गांवों में पहुंचकर साधा मतदाताओं से संपर्क

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

Leave Comments