news-details
राजनीति

हरियाणा से कांग्रेस प्रत्याशी मेयर चुनाव लड़ेंगे:हिसार से तैयारी कर रहे, कहा-विधानसभा चुनाव कांग्रेसियों ने हरवाया, इस बार सारी कसर काढ़ दूंगा

Karni KHaryana :-

हरियाणा की हिसार विधानसभा से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ने वाले राम निवास राड़ा अब मेयर चुनाव लड़ेंगे। वह हिसार से तैयारी कर रहे हैं। राड़ा ने कहा कि समर्थकों का उन पर भारी दवाब है इसलिए वह निर्दलीय मैदान में उतरेंगे। राड़ा ने कहा कि कांग्रेसियों ने भीतरघात कर उनको विधानसभा चुनाव में हराया। हुड्‌डा गुट की कांग्रेस ने धोखे से उनको हराया इसका बदला वह मेयर चुनाव में लेंगे। हिसार विधानसभा से बड़ा नगर निगम का एरिया है मिल गेट एरिया और छोटी सातरोड़ नगर निगम क्षेत्र में आते हैं यहां से उनको खूब वोट मिलेंगे।

बता दें कि राम निवास राड़ा सैनी समाज से आते हैं और हिसार विधानसभा में करीब सैनी समाज के 25 हजार से ज्यादा वोटर हैं। वहीं निगम क्षेत्र में सैनी वोटरों की संख्या इससे भी ज्यादा है। राड़ा को उम्मीद है कि सैनी समाज व सभी वर्ग के लोग उनका समर्थन करेंगे क्योंकि हिसार को काम करने के लिए एक सेवक की जरूरत है जो लोगों के बीच में रहकर उनका काम कर सके और 24 घंटे क्षेत्र में रहे।

news-details

रामनिवास राड़ा ने बताया कि वह हर वार्ड में बैठक कर वार्ड वाइज टीमें बनाएंगे। इसके बाद एक बड़ी मीटिंग सभी वार्ड की बुलाएंगे और अपने लिए समर्थन मांगेंगे। राड़ा ने बताया कि लोगों की इच्छा है कि वह हिसार मेयर का चुनाव लड़ें। राड़ा ने बताया कि उनको नहीं लगता कांग्रेस सिंबल पर मेयर का चुनाव लड़ेगी। पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था और अंत में कांग्रेस ने निर्दलीय ही प्रत्याशी उतारे थे।

राड़ा को बरवाला विधानसभा के क्षेत्र मिल गेट और छोटी सातरोड़ के हिसार नगर निगम में होने से फायदा मिल सकता है। यहां राड़ा का अच्छा वोट बैंक हैं। राड़ा ने 2014 में विधानसभा चुनाव में यहां से अच्छे वोट लिए थे। इसलिए राडा का फोकस हिसार के आउट एरिया पर रहेगा।

राड़ा चुनाव में जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं। उनका मेन फोकस बेहतर सीवरेज निकासी और शुद्ध पानी लोगों के घरों तक पहुंचाना है। वह गर्मियों में निश्शुल्क वाटर टैंक की व्यवस्था करवा चुके हैं। कोरोना काल में भी लोगों की मदद के लिए राड़ा ने हाथ बढ़ाए थे। इन्हीं मुद्दों को राड़ा जनता के बीच में फिर से जाएंगे।

रामनिवास राड़ा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के कांग्रेस गुट ने उनको हराने का काम किया। वह खुलकर उनका नाम भी लेते हैं जिन्होंने मुझे हरवाया। इसमें भूपेंद्र हुड्‌डा, सांसद जयप्रकाश, कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, बीर सिंह ख्यालिया जैसे कई नेता हैं जिन्होंने सावित्री जिंदल की चुनाव में मदद की और मेरी खिलाफत की। राड़ा ने कहा कि इस बार मैं सारी कसर काढ़ दूंगा।

भारतीय जनता पार्टी मेयर चुनाव सिंबल पर लड़ सकती है। पिछली बार भी भाजपा ने सिंबल पर ही मेयर चुनाव लड़ा था। भाजपा के प्रत्याशी गौतम सरदाना ने कांग्रेस समर्थित रेखा ऐरन को हराया था तब रेखा ऐरन का समर्थन सावित्री जिंदल ने किया और ऐरन के लिए प्रचार भी किया था।

भाजपा के तब के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने गौतम सरदाना के लिए प्रचार किया था और गौतम विजयी हुए थे। मगर अब गौतम सरदाना भाजपा से बगावत कर विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ चुके हैं। ऐसे में भाजपा सावित्री जिंदल के साथ मिलकर मेयर चुनाव लड़ेगी या अलग उम्मीदवार उतारेगी इस पर राय बनना बाकी है।

हरियाणा से कांग्रेस प्रत्याशी मेयर चुनाव लड़ेंगे:हिसार से तैयारी कर रहे, कहा-विधानसभा चुनाव कांग्रेसियों ने हरवाया, इस बार सारी कसर काढ़ दूंगा

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments