news-details
राजनीति

हरियाणा में BJP सांसद गिफ्ट से परेशान:बोलीं- मुझे कोई फूल या तोहफा न दे, मुझ पर रुपए बर्बाद न करें; निर्विरोध जीती थीं

Karni KHaryana :-

हरियाणा से BJP की राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा इन दिनों से गिफ्ट काफी परेशान हैं। रेखा शर्मा हाल ही में हरियाणा से राज्यसभा सांसद बनी हैं। पंचकूला में राजनीतिक रूप से सक्रिय रेखा शर्मा इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।

राज्यसभा सांसद बनने के बाद वह दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी काफी सक्रिय हैं। इस दौरान लोग उनसे मिल रहे हैं, और उन्हें महंगे गुलदस्ते और तोहफे दे रहे हैं। वह इन तोहफों से काफी असहज हैं

राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने इसको लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट भी डाली है। जिसमें उन्होंने लिखा- "कृपया मुझे कोई भी फूल या गिफ्ट न दें। मैं नहीं चाहती कि कोई मुझ पर अपने रुपए बर्बाद करे। किसी को तो इस कल्चर को रोकना होगा। अगर कोई मुझे कुछ उपहार देना चाहता है, तो कृपया मेरे नाम पर एक पेड़ लगाएं।


news-details

भाजपा नेता रेखा शर्मा हरियाणा से निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन 13 दिसंबर को उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया

उन्हें प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की जगह इस सीट पर चुनाव गया है। पंवार ने पानीपत की इसराना सीट से विधायक चुने जाने के बाद राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। वैसे तो राज्यसभा सांसद का कार्यकाल 6 साल का होता है लेकिन रेखा शर्मा का कार्यकाल साढ़े तीन साल यानी 1 अगस्त 2028 तक होगा। बाकी कार्यकाल पंवार पूरा कर चुके हैं।

1964 में जन्मीं रेखा शर्मा ने उत्तराखंड से राजनीति विज्ञान में डिग्री लेने के बाद मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग में डिप्लोमा किया। हालांकि इसके बाद उनका करियर सीधे राजनीति की ओर बढ़ गया। वह हरियाणा में पंचकूला बीजेपी की जिला सचिव थीं। वह मीडिया विभाग भी संभालती थीं।

इसमें उनकी एडवरटाइजिंग की पढ़ाई काफी काम आई। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2015 में उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिसके बाद 2018 में उनका कार्यकाल फिर से बढ़ा दिया गया। रेखा शर्मा करीब 9 साल तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

हरियाणा में BJP सांसद गिफ्ट से परेशान:बोलीं- मुझे कोई फूल या तोहफा न दे, मुझ पर रुपए बर्बाद न करें; निर्विरोध जीती थीं

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments