दिल्ली
बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तभी से अपने वादों के विपरीत काम करते हुए लगातार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा नई दिल्ली में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी, कौशल कर्मियों की बर्खास्तगी, हिसार एयरपोर्ट निर्माण में देरी समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस बार विधानसभा में बिना नए कर का बजट पेश करने का दावा किया था, लेकिन विधानसभा सत्र खत्म होते ही बीजेपी के दावे की पोल खुल गई। उसने बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके स्पष्ट कर दिया कि वो जनता से लूट का खेल जारी रखेगी।
हुड्डा ने कहा है कि बीजेपी लगातार लोगों पर महंगाई और बेरोजगारी की मार मारती जा रही है। एक तरफ उसने बिजली की दरों में बढ़ोतरी की तो दूसरी तरफ कौशल रोजगार निगम कर्मियों को काम से निकालने का फरमान जारी कर दिया।
बीजेपी अपने वादों के विपरीत काम करते हुए लगातार जनता के साथ कर रही है विश्वासघात: हुड्डा
0 Comments