Dabwali News विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर जेजेपी की कल्याणकारी नीतियों से जुडऩे का किया आह्वान
भाजपा, कांग्रेस के अनेक ने थामा परिवार सहित जेजेपी का दामनजननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संयुक्त उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला ने शनिवार को डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में अपने प्रचार को धुआंधार गति दी। गांव किंगरा, डबवाली गांव, पन्नीवाला मोरिकां, देसूजोधा, फुल्लों आदि में विशाल ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों ने सदैव डबवाली हलके को प्राथमिकता पर रखा है और उनके पिता डॉ. अजय सिंह चौटाला व उनकी माता नैना सिंह चौटाला ने अपने अपने कार्यकाल के दौरान हलके की प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया और उसी का नतीजा है कि डबवाली हलके के घर घर से चौटाला परिवार का पारिवारिक रिश्ता है। हलके में नशे की समस्या, शिक्षा के व्यापक प्रचार प्रसार, खेल व खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए नीतियां बनाकर उन्हें अमलीजामा पहनाया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वर्तमान विधायक की ओर से केवल और केवल सत्ता में न होने का बहाना बनाकर विकास से दूरियां बनाई और इसका खामियाजा कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा। दिग्विजय सिंह चौटाला के ओजस्वी भाषण से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने पुरजोर जेजेपी जिंदाबाद का जयघोष किया और जेजेपी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
जेजेपी व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संयुक्त प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला के इस जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव किंगरा में जेजेपी की नीतियां से प्रभावित होकर भाजपा छोडक़र किंगरा निवासी जग्गा सिंह, साहब सिंह, कृष्ण सिंह, गुरदीप सिंह, हरमन सिंह, जसदीप सिंह, हरदीप, सतवीर सिंह
और नूरी मसीतां ने परिवार सहित जेजेपी का दामन थामा। वहीं गांव डबवाली में ग्रामीण अनमोल सिंह ने रिजॉइनिंग की और बलविंद्र सिंह, बख्तावर सिंह, बाऊराम आदि ने परिवार सहित कांग्रेस पार्टी छोडक़र जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी में आस्था जताई। जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने जेेजेपी में शामिल होने वालों को पार्टी चिह्न से सज्जित पट्टिकाएं पहनाकर उनका जेजेपी परिवार में अभिनंदन किया।
Dabwali News जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने दी प्रचार को गति
0 Comments