हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर जिला प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर घमासान शुरू हो गया है। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की जिला प्रभारियों की जारी की गई लिस्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस लिस्ट में उदयभान के द्वारा जिला प्रभारियों की लिस्ट में बदलाव किया था।
विधानसभा चुनावों के दौरान कई नेताओं के बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से अनुशासनहीनता के मामले में उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। इनमें कई ऐसे नेता भी हैं, जो जिलों के प्रभारी थे। ऐसे में उन्हें हटाकर उनकी जगह दूसरे नेताओं को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी थी।
बाबरिया के द्वारा जारी लेटर में कहा गया है, हरियाणा प्रदेश कार्यालय की ओर से 18 दिसंबर 2024 को जारी जिला प्रभारियों की नियुक्ति को अगले आदेश तक फिलहाल लंबित किया जाता है। अगली विविदा पर इसका अम्लीकरण स्थगित रहेगा।
हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के द्वारा जारी जिला प्रभारियों की नियुक्ति के लेटर पर रोक लगाए जाने को लेकर सियासी हलको में काफी चर्चा है। बताया जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह का लिस्ट में नाम उदयभान ने शामिल नहीं किया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर आपत्ति जताई थी।
दिल्ली जाकर भी उन्होंने पार्टी नेताओं से इस बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान पर जमकर जबानी हमला भी किया था।
हरियाणा कांग्रेस में विधानसभा चुनाव में हार के बाद कुछ ठीक नहीं चल रहा। पार्टी के प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष आमने सामने हो गए हैं। प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि काउंटिंग के दिन कुछ सीटों पर धांधली के मैसेज आए थे। वह मैसेज उदयभान को भेज दिए थे।प्रभारी के इस बयान पर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे कोई मैसेज नहीं मिला। जो मिला वह अधूरा था।
दिल्ली में हार पर मंथन को लेकर हुई मीटिंग के बाद प्रभारी दीपक बाबरिया ने कबूल किया था कि टिकट वितरण में गलती हुई है। उन्होंने 10 से 15 सीटों पर गलत कैंडिडेट उतारने की बात को स्वीकार किया। इसके बाद बाबरिया ने यहां तक कहा कि अगर सब मेरा दोष मान रहे हैं तो मैं अपनी जिम्मेदारी छोड़ने को तैयार हूं। मैंने तो अपना इस्तीफा भी भेज दिया था।
बाबरिया ने यह भी दावा किया कि काउंटिंग के दिन मुझे सुबह ही मैसेज आए थे कि कुछ सीटों पर धांधली हो रही है। वो मैसेज मैंने प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भेज दिए थे।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि मुझे कोई मैसेज फॉरवर्ड नहीं किया गया। मेरे पास जो मैसेज आया, वह आधा अधूरा था। उसमें आधा सच और आधा झूठ था। मुझे 9 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे कांग्रेस नेता जगदीश धनखड़ के फोन से मैसेज भेजा गया था। टिकट वितरण पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। टिकट केंद्रीय चुनाव कमेटी ने बांटे थे। उसके फैसले पर सवाल उठाना सही नहीं है।
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी ने रोकी उदयभान की लिस्ट:बाबरिया ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति पर रोक लगाई; पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे का नहीं था नाम
0 Comments