news-details
राजनीति

जेजेपी शासन में युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए कामों को मिलेगी प्राथमिकता: डॉ. अजय चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने छात्रहित में की अनेक घोषणाएं

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने युवाओं को नशे से मुक्ति के लिए लिया संकल्प सिरसा। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इनसो के पुरोधा डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि 22 वर्ष पूर्व जब कुरुक्षेत्र में इस छात्र संगठन की स्थापना की थी, तब वह शैशवास्था में था मगर इनसो कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत व पुरुषार्थ के चलते आज इनसो एक वटवृक्ष बन चुका है जिसकी शाखाएं न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात व चंडीगढ़ आदि स्थानों तक पहुंच चुकी हैं। वे सोमवार को इनसो के 22वें स्थापना दिवस पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के मल्टपर्पज हॉल में उपस्थित देशभर के विभिन्न राज्यों से आए हजारों विद्यार्थियो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इनसो ने अपनी स्थापना से लेकर न केवल विद्यार्थियों के हितों की लड़ाई को लड़ा है बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी तरजीह दी है। इसमें रक्तदान, पौधारोपण, गरीब कन्याओं की शादी सहित अनेक ऐसे सामाजिक कार्य हैं जो इनसो के माध्यम से मिसाल बने हैं। उन्होंने 22वें स्थापना पर देविवि परिसर में किए गए बेहतर आयोजन के लिए इनसो के तमाम आयोजकों व खासकर दिग्विजय सिंह चौटाला की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने अपने कार्यकाल के दौरान बुजुर्गों की पेंशन 100 रुपए, टे्रक्टर को व्यवसायिक वाहन से हटाना, घुमंतु जाति के बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्हें प्रतिदिन एक रुपया देने की योजना, किसानों का कर्ज माफ करना जैसे अनेक ऐतिहासिक फैसले लिए थे, ठीक उसी तर्ज पर चलते हुए जेजेपी भी प्रदेश में सरकार बनाने पर प्रदेशवासियों से किए गए अपने तमाम वायदे पूरा करेगी। इस दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पूर्व डिप्टी सीएम द्वारा विद्यार्थियों के हितों के लिए की गई तमाम घोषणाओं का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि सत्तासीन होते ही जेजेपी द्वारा प्राथमिकता से इन घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।
news-details
पूर्व डिप्टी सीएम ने खोला छात्र हितों के लिए घोषणाओं का पिटारा इससे पूर्व विशाल कार्यक्रम में हजारों विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने न केवल व्यापारियों, महिलाओं, गरीबों, किसानों के हितों के लिए कार्य किया बल्कि विद्यार्थियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल करवाया। उन्होंने कहा कि अपने साढ़े चार के शासन के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा के साथ-साथ गांवों से शहरों में स्थापित शैक्षणिक संस्थानों तक आने वाली छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा प्रमुख रूप से उनकी समस्या को हल करने में मददगार रही। पूर्व डिप्टी सीएम ने अग्रिवीरों के लिए विशेष रूप से कहा कि अग्रिवीर योद्धाओं को चार सालों की सेवा समाप्ति के बाद उनकी सरकार बनने पर विश्वविद्यालय स्तर पर पीएचडी तक की शिक्षा निशुल्क प्रदान की जाएगी और उसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी ताकि ये लोग केवल सिपाही ही बनकर न रहें बल्कि देश व समाज के लिए एक शिक्षित अधिकारी के तौर पर सेवाएं देने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने उन्हें सिपाही से सिपाही तक ही सीमित रखा है मगर वे उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जेजेपी की सरकार में हरसंभव कदम उठाएंगे। पूर्व डिप्टी सीएम ने घोषणा की कि वे हरियाणा में छात्र संघ के प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने की दिशा में प्रभावी लड़ाई लड़ते हुए हरियाणा विधानसभा में संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि जेजेपी केवल एक राजनीतिक संगठन ही नहीं बल्कि सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत संगठन भी है जिसने अपने संघर्ष के बूते चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखवाया। दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनने के बाद छात्र छात्राओं को बस पास की सुविधा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ही मिलेगी और उन्हें इसके लिए कहीं भी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक गांव एवं पंचायत स्तर पर 30 किलोमीटर के दायरे में स्थापित शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के समय पर आने व जाने के लिए नियमित व्यवस्था सरकार द्वारा रोडवेज बसों व स्पेशल सरकारी वाहनों द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए दोपहिया वाहनों को रजिस्ट्रेशन शुल्क से मुक्त किया जाएगा। साथ ही प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक प्रत्येक विद्यार्थी
भाजपा के साथ जाना राजनीतिक भूल पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला ने कहा कि किसानों के मसीहा कहे जाने वाले सर छोटूराम कहा करते थे कि कमेरों, गरीबों, महिलाओं, किसानों आदि के कल्याण के लिए राज में हिस्सा जरूरी है और इसलिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल हुए थे। समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के उद्देश्य व प्रदेशवासियों से किए गए चुनावी वायदों को पूरा करने के लिए जेजेपी द्वारा भाजपा के साथ शासन में हिस्सेदारी की गई थी, जो एक बड़ी राजनीतिक भूल साबित हुई। उन्होंने कहा कि हालांकि जेजेपी ने अपने दम पर कम हिस्सेदारी होते हुए भी जनता से किए गए अधिकांश वायदे पूरे करवाए।
news-details
नशे के खिलाफ लामबंद होने का किया आह्वान: दिग्विजय चौटाला इनसो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व जेजेपी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने युवाओं में नया जोश फूंकते हुए कहा कि सिरसा में इस ऐतिहासिक इनसो के 22वें स्थापना दिवस पर संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं ने जिस प्रकार मेहनत व शिद्दत से कार्य किया है, वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इनसो के पुरोधा व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने जिस नीति व नीयत से युवाओं को एक दिशा देने के लिए इनसो की स्थापना की थी, उस नीयत को इस संगठन ने फल लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बेशक इनसो ने अपने 22 वर्ष की अवधि में सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पूरा किया मगर अभी युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने का एक बड़ा कार्य लंबित है। उन्होंने हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आए हजारों विद्यार्थियों से आह्वान किया कि देश की तस्वीर व तकदीर समझे जाने वाले युवाओं को नशे के मकडज़ाल से मुक्ति दिलाने के लिए भी धरातल पर कार्य करेंगे।
जेजेपी शासन में युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए कामों को मिलेगी प्राथमिकता: डॉ. अजय चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने छात्रहित में की अनेक घोषणाएं

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments