news-details
राजनीति

CM के करनाल दौरे पर कांग्रेस का तंज:गोगी बोले- आ रहे हैं तो असंध को जिला घोषित करें, अन्यथा सर्दी में परेशान न करें

Karni KHaryana :-

करनाल के असंध विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर सिंह गोगी ने असंध में मुख्यमंत्री की रैली को लेकर सीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असंध को जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है और अगर मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो उन्हें जाने से पहले असंध को जिला घोषित कर देना चाहिए, नहीं तो उन्हें असंध की जनता को सर्दी में परेशान नहीं करना चाहिए।

गोगी ने कहा कि सीएम आ रहे हैं, उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान देने वाली बात है कि उन्हें असंध की जनता के साथ धोखा नहीं करना चाहिए, जैसे असंध में सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग, खेल स्टेडियम, सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की मंजूरी हमने पहले ही दे दी है। उन्हें पहले से स्वीकृत परियोजनाओं के लिए 100 या 200 करोड़ की घोषणा करके जाना चाहिए, अगर वे आ रहे हैं तो उन्हें जाने से पहले असंध को जिला घोषित कर देना चाहिए।

तभी उनके आने से फायदा होगा, नहीं तो उन्हें वहां की जनता को सर्दी में परेशान करने की क्या जरूरत है। अब मुख्यमंत्री के पिटारे से सिर्फ हवा निकलेगी या कुछ माल भी निकलेगा, यह तो रैली में ही पता चलेगा।

news-details

गोगी ने कहा कि असंध में मिनी सचिवालय बनाया जाना चाहिए ताकि लोगों को अपने काम के लिए करनाल न जाना पड़े। इसके अलावा यहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। यहां हेपेटाइटिस-बी और सी की भी बड़ी समस्या है, जिसके कारण असंध में कैंसर जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं, उन्हें इस बारे में भी सोचना चाहिए। मैंने इस मुद्दे पर बात की, उन्होंने सर्वे करके छोड़ दिया, हालांकि यहां ब्लड बैंक जरूर बनाया गया।


गोगी ने वन नेशन-वन इलेक्शन के सवाल पर कहा कि मेरा मानना है कि वन नेशन-वन इलेक्शन हो नहीं सकता, क्योंकि यूपी जैसे स्टेट के अंदर 10 उपचुनाव इकट्ठे नहीं हो सकते, यह तो पूरे देश के इलेक्शन की बात हो रही है। अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान से यह साबित हो चुका है कि बीजेपी संविधान को नहीं मानती।

अंबेडकर से बड़ा कोई महापुरुष नहीं है और अमित शाह उनको भी नहीं मानते। आरएसएस का चेहरा अमित शाह के माध्यम से सामने आ गया है। इन लोगों ने स्पष्ट कर दिया है कि मौका लगते ही संविधान खत्म कर दिया जाएगा। अंबेडकर जी का खुल्लम खुल्ला विरोध करके अपमानित किया गया है। उनको माफी मांगनी चाहिए।

क्या बदलाव ही संविधान का विरोध है, इस सवाल पर गोगी ने कहा कि अमेंडमेंट करना एक अलग चीज है,लेकिन मूलभूत सिद्धांत के खिलाफ काम करना गलत है, अगर संविधान की आत्मा को ही बदल दिया जाएगा, तो संविधान कैसे रह गया।

अमेंडमेंट देशहित में होता है, न कि खिलाफ। भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया है लेकिन उसका जवाब भाजपा वाले देते नहीं। विरोध करना विपक्ष का काम है और यही लोकतंत्र की ताकत है। मेरा मानना है कि लोक खत्म हो चुका है सिर्फ तंत्र रह गया है।

CM के करनाल दौरे पर कांग्रेस का तंज:गोगी बोले- आ रहे हैं तो असंध को जिला घोषित करें, अन्यथा सर्दी में परेशान न करें

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments